– तीन बाइक व एक एक्टिवा बरामद
झांसी (बुन्देलखण्ड)। कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो ऐसे युवकों को दबोच लिया जो दुपहिया वाहन चोरी कर उन्हें बेच कर मौज मस्ती करते थे। पुलिस ने पकड़े गए युवकों से तीन मोटरसाइकिल व एक एक्टिवा बरामद कर ली।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी डा0 ओ0पी0 सिंह के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर देवेश पाण्डेय एवं क्षेत्राधिकारी नगर जितेन्द्र सिंह परिहार के पर्यवेक्षण में अपराध व अपराधियों केविरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम द्वारा मैरी तिराहा पर चेकिंग के दौरान एक चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान पकड़े गए युवकों ने बताया कि उन्होंने चोरी के और वाहन छिपा कर रखे हैं और खरीददार की तलाश में जा रहे थे। दोनों युवकों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने नारायण बाग रोड खाती बाबा मन्दिर के आगे झाडियों में छिपाकर रखी गयी चोरी की और दो मोटरसाइकिलें व एक एक्टिवा बरामद कर ली।
पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने अपने नाम मोहन अहिरवार उर्फ गोलू निवासी ओरछा मथुरापुरा थाना ओरछा जिला निवाड़ी मध्य प्रदेश व धर्मवीर वघेल निवासी विलहुआ जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश बताए। एसएसपी ने बताया कि वाहन चोरों को पकडऩे में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह, निरीक्षक कमलेश कुमार, विजय कुमार पाण्डेय प्रभारी स्वॉट/सर्विलांस, उप निरीक्षक जितेन्द्र सिंह तक्खर, संजीव सिंह, नरेश बाबू दीक्षित, हेका शिवकरन सिंह, कांस्टेबिल राकेश कुमार द्विवेदी, चंद्रशेखर, योगेन्द्र सिंह चौहान, सत्यपाल, पदम चन्द्र, अभिनेश्वर तिवारी, शैलेन्द्र सिंह चौहान, शीलेन्द्र भदौरिया स्वॉट टीम शामिल रहे।