झांसी। रेल प्रशासन द्वारा बताया गया है कि उमरे के झांसी मंडल के रायरू स्टेशन पर नए माल गोदाम के संस्थापन के दौरान नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कई गाडिय़ों के संचालन में परिवर्तन किया जा रहा है। इसके तहत जिन गाडिय़ों का रददीकरण किया गया है उनमें 12807 विशाखापट्नम-निजामुद्दीन एक्स (सप्ताह में 05 दिन) 18 से 29 मई तक, 12808 निजामुद्दीन-विशाखापट्नम एक्सप्रेस (सप्ताह में 05 दिन) 20 से 31 मई तक रदद रहेगी, 12645 एर्नाकुलम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 18 तथा 25 मई को रद्द रहेगी। 12646 निजामुद्दीन-एर्नाकुलम एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 21 व 28 मई को रद्द रहेगी। 12803 विशाखापट्नम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस (सप्ताह में 02 दिन) 17 से 27 मई तक रद्द रहेगी। 12804 निजामुद्दीन-विशाखापट्नम एक्सप्रेस (सप्ताह में 02 दिन) 19 से 29 मई तक रद्द रहेगी। 12147 कोल्हापुर -निजामुद्दीन एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 21 व 28 मई को रद्द रहेगी। 12148 निजामुद्दीन-कोल्हापुर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 23 व 30 मई को रद्द रहेगी। 12643 त्रिवेन्द्रम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 21 तथा 28 मई को रद्द रहेगी। 12644 कोल्हापुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 24 व 31 मई को रद्द रहेगी। 22125 नागपुर-अमृतसर एक्सप्रेस (साप्ताहिक ) 18 व 25 मई को रद्द रहेगी। 22126 अमृतसर-नागपुर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 20 व 27 मई को रद्द रहेगी। 19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस (सप्ताह में 02 दिन) 17 से 28 मई तक रद्द रहेगी। 19326 अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस (सप्ताह में 02 दिन) 18 से 29 मई तक रद्द रहेगी। 12781 मैसूर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 17 व 24 मई को रद्द रहेगी। 12782 निजामुद्दीन-मैसूर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 20 व 27 मई को रद्द रहेगी। 14623 छिंदवाड़ा-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस (प्रतिदिन) 19 से 31 मई तक रद्द रहेगी। 14624 दिल्ली सराय रोहिल्ला-छिंदवाड़ा एक्सप्रेस (प्रतिदिन) 18 से 30 मई तक रद्द रहेगी। 11111 ग्वालियर-बलरामपुर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 22 व 29 मई को रद्द रहेगी। 11112 बलरामपुर-ग्वालियर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 23 व 30 मई को रद्द रहेगी। 51881 ग्वालियर-आगरा पैसेंजर (प्रतिदिन)01 से 30 मई तक व 51882 आगरा-ग्वालियर पैसेंजर (प्रतिदिन) 02 से 31 मई तक रद्द रहेगी।
जिन गाडिय़ों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं उनमें 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस 23 व 30 मई को अपने निर्धारित रूट से न जाकर कानपुर, उरई, झांसी होते हुए ओखा जाएगी। 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस 19 व 26 मई को अपने निर्धारित रूट से न जाकर झाँसी, उरई, कानपुर होते हुए गोरखपुर जाएगी। 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 17 व 24 मई को अपने निर्धारित रूट से न जाकर झाँसी, उरई, कानपुर होते हुए मुजफ्फपुर जाएगी। 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्स 19 व 26 मई को अपने निर्धारित रूट से न जाकर कानपुर, उरई, झाँसी होते हुए सूरत जाएगी।
जिन गाडिय़ों का आंशिक दददीकरण किय गय है उनमें 12177 हावड़ा-मथुरा एक्सप्रेस 17 व 24 मई को ग्वालियर-मथुरा के मध्य रद्द रहेगी। 12178 मथुरा-हावड़ा एक्सप्रेस 20 व 27 मई को मथुरा-ग्वालियर के मध्य रद्द रहेगी। 12279 झाँसी-नई दिल्ली एक्सप्रेस 18 से 30 मई तक झाँसी-आगरा के मध्य रद्द रहेगी। 12280 नई दिल्ली-झाँसी एक्सप्रेस 18 से 30 मई तक आगरा-झाँसी के मध्य रद्द रहेगी।