झांसी। उमरे के झांसी मंडल अंतर्गत हेतमपुर – धौलपुर सेक्शन में कि मी न 1281/30 पर रेल ट्रॉली (लेबर द्वारा स्लीपर, रेल लाइन आदि को ढोने मै प्रयोग किए जाने वाली ट्रॉली) जो डाउन लाइन से आ रही गुड्स ट्रेन KRE स्पेशल से टकरा गई। इसकी जानकारी ट्रेन ड्राइवर द्वारा दी गई उक्त ट्रेन हेतमपुर स्टेशन पर समय 17/28 बजे पास हुई जिसके कारण ट्रेन यातायात लगभग एक घंटे प्रभावित रहा।