कानपुर प्रान्त की कार्यसमिति में नए दायित्वों की हुई घोषणा
झाँसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की फतेहपुर में दो दिवसीय प्रान्त कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक में झाँसी विभाग का प्रतिनिधित्व प्रान्त सोशल मीडिया प्रमुख अजय शंकर तिवारी और विभाग सह संयोजक मनेन्द्र गौर ने किया. अभाविप के अखिल भारतीय विश्वविद्यालय कार्य प्रमुख श्रीहरी बोरीकर, कानपुर के प्रान्त संगठन मंत्री कमल नयन, प्रान्त अध्यक्ष डॉ यतीन्द्र सिंह एवं प्रान्त मंत्री तरुण बाजपाई की उपस्तिथि में विभागीय दायित्वों की घोषणा की गयी. झाँसी विभाग में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के समन्वयक डॉ कौशल त्रिपाठी को विभाग प्रमुख का दायित्व प्रदान किया गया. इसके पूर्व वे झाँसी महानगर के उपाध्यक्ष थे. अजय शंकर तिवारी को जिला संगठन मंत्री महोबा एवं अमन विश्वकर्मा को झाँसी महानगर विस्तारक का दायित्व दिया गया. झाँसी विभाग में मनेन्द्र गौर सह विभाग संयोजक एवं साक्षी वर्मा विभाग छात्रा प्रमुख बनाये गए. झाँसी महानगर जिले में प्रसन्न जैन जिला प्रमुख एवं अर्चित सोनी जिला संयोजक बनाये गए. झाँसी ग्रामीण में विनय सिंह जिला प्रमुख, सतीश तिवारी जिला सह प्रमुख, मोहित कुशवाहा जिला संयोजक, अंकित साहू जिला सह संयोजक बनाये गए. राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य एवं विभाग संगठन मंत्री अजय यादव ने सभी नवीन दायित्व धारकों को बधाई दी प्रान्त उपाध्यक्ष अंजू गुप्ता, सह प्रान्त मंत्री वेद श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष डॉ श्रीहरी त्रिपाठी, प्रान्त मंत्री जया श्रीवास्तव, प्रान्त रा.क.म. प्रमुक पंकज शर्मा, प्रान्त कार्यकारणी सदस्य आशुतोष मिश्रा, सौरभ बग्गम, संस्कृति गिर्वसिया, डॉ. अरविन्द श्रीवास्तव, अमृत राज पटेल, समरेन्द्र प्रताप, हिमांशु राय, सुधीर यादव, शादाब खान,जयवर्धन, हर्षदीप, जयदीप सोनी, विकास नायक, मोनिका वर्मा, अंजलि कुशवाहा, साक्षी कुमारी, मिली कुशवाहा, सिद्धांत झा, अजय चौरसिया आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की.