चुनाव के पूर्व भगदड़ से चर्चा का बाजार गर्म 

झांसी । 12 नवम्बर को नार्थ सेन्ट्रल रेलवे मेंस यूनियन कार्यालय में सभा संपन्न हुई जिसमें इंजीनियरिंग विभाग झाँसी के कई साथियों ने NCRES को छोड़कर NCRMU की कार्यशेली से प्रभावित होकर मेंस यूनियन में अपनी आस्था व्यक्त की। इससे एनसीआरईएस अफरातफरी मची हुई है।

उक्त सभी ने मण्डल सचिव अमर सिंह यादव व मण्डल अध्यक्ष हुकुम सिंह चौहान की उपस्थिति में NCRMU की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान मण्डल सचिव अमर सिंह यादव व मण्डल अध्यक्ष हुकुम सिंह ने सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी साथियों को सदस्यता कार्ड व लाल कैप के साथ माला पहनाकर स्वागत किया।

इंजीनियरिंग विभाग झांसी से अमरेश मीना, कालूराम कुशवाहा, विष्णु यादव, अमृत सिंह, संजय कुमार, शहीद खान, संजय यादव, सुनील कुमार, विवेक राज मिश्रा, पंचू, अशोक, ब्रिजेन्द्र, गजराज आदि ने सदस्यता ग्रहण की।

सभा में डीके खरे (पूर्व मंडल अध्यक्ष), भावेश प्रसाद सिंह (मण्डल कार्य अध्यक्ष), मनोज जाट (संयुक्त सचिव), सुनील पाल (मण्डल उपाध्यक्ष), निर्मल सिंह संधू, तेज सिंह मीना, राजेश नामदेव (मण्डल उपाध्यक्ष), (शाखा सचिव) जय सिंह यादव, दीपक शिंदे, संजीव द्ववेदी, राजेंद्र यादव, बृजमोहन, लालता साहू, संजीवन राय (शाखा अध्यक्ष), जितेन्द्र खरे (शाखा अध्यक्ष) केशव कुमार, गगन. प्रवेश सिंह (डिरेक्टर ईसीसी सोसायटी) आदि उपस्थित रहे ।