झांसी। झांसी के युवाओं के प्रेरणास्त्रोत, गरीबों के मसीहा, जन जन के चहेते एवं लोकप्रिय सदर विधायक पं0 रवि शर्मा का जन्मदिन अनाथालय के बच्चों के साथ मिलकर बड़े धूमधाम से मनाया गया, जिसमें बच्चो को गर्म चादर, तकिये के कवर, हैण्डवॉश एवं फलों सहित शिक्षण सामग्री वितरित की। सदर विधायक ने बच्चों के साथ केक काटकर और मिष्ठान वितरित कर जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर आयोजक रिंकू राणा, गोल्डी सरकार, नरेंद्र किशोर नीलू, बाबा चौहान, सहनवाज खान, धर्मेन्द्र माहौर, हरीसिंह, आदि उपस्थित रहे।

जन्म दिवस पर आम जनमानस का सदर विधायक के प्रति अटूट स्नेह एवं प्रेम देखने को मिला। इस अनुक्रम में कार्यक्रमों का सिलसिला लगातार पूरे दिन चलता रहा। इसी क्रम में कुंज सेवा दल के संचालक राजबिहारी राय ने विधायक पुत्र परन शर्मा के साथ मेडिकल कॉलेज में मरीजों एवं तीमारदारों को भोजन वितरण किया एवं राजेश तिवारी, जिलाध्यक्ष, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, झाँसी के द्वारा विश्वविद्यालय के पास स्थित द बैंग्लोलियन डोसा पर, अक्षय प्रजापति के द्वारा गणेश चौराहा, मंडल अध्यक्ष श्री निर्मल कुशवाहा, सभासद श्री हरीओम मिश्रा के द्वारा नगरा, हिमांशु समाधिया ने बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय स्थित शिव मंदिर पर, जीतू सोनी ने हनुमान जी मंदिर सागर गेट, धर्मेन्द्र नगेले एवं अनिल पासवान ने शिवाजीनगर, गुड्डू शर्मा, देवेन्द्र पिपरैया, विकास यादव ने कर्माबाई चौराहा, भाजपा समर्थक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरूषोत्तम श्रीवास्तव ने सैकडों लोगों के साथ गोंदू कम्पाउण्ड, राधा चरण दुबे एवं गोलू शर्मा ने गजानन पार्क, के0के0पुरी कॉलौनी, अनिल पाठक हल्ले ने इलाईट चौराहा, कैलाश तिवारी बरूआसागर वालों ने पानी वाली धर्मशाला, प्रहलाद साहू ने छैंकुर महादेव मंदिर सिंधी तिराहा, विनीत पचौरी ने पचौरी मंदिर, मिनर्वा आदि विभिन्न स्थानों पर प्रशंसकों एवं कार्यकर्ताओं एवं भाजपा पदाधिकारियों द्वारा केक कटवाकर एवं माल्यार्पण कर सदर विधायक रवि शर्मा का सम्मान किया और जन्मदिवस पर बधाई और शुभकामनाएँ प्रदान कीं।

कम्पोजिट विद्यालय (लाल स्कूल), नईबस्ती के वार्षिकोत्सव पर नगर विधायक रवि शर्मा ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता शर्मा सहित पौधारोपण कर विद्यालय के बच्चों के साथ केक काटकर जन्मदिवस मनाया, जिसमें सभासद प्रवीण लखेरा, विपुल शिवसागर बेसिक शिक्षा अधिकारी, एबीएसए बी0 एन0 श्रीवास्तव, टी0वी0 करमरकर, आशीष तिवारी, धर्मेन्द्र दुबे, अरविन्द झां, डब्बू, प्रधानाचार्या प्रेमा भगौरिया, पूनम कुषवाहा, विवेक परिहार, पप्पन पाठक, गोल्डी शर्मा, अरविन्द दुबे लैली, लड्डू महाराज आदि लोग उपस्थित रहे।

हैल्पिंग हैण्ड्स सेवा संस्थान के अध्यक्ष सत्येन्द्र श्रीवास्तव ने वार्ड नं0 50, डडियापुरा में मां वैष्णों देवी मंदिर के पास 5000 दीपदान एवं मिष्ठान वितरण कराया, जिसमें नरेन्द्र दलमोत्रा, अरूण प्रताप सिंह, राजेन्द्र चतुर्वेदी, तरूण सक्सैना, तरूण यादव, पार्षद राहुल कुशवाहा, श्रीमती पूजा साहू, ज्योति वर्मा, बलराम साहू, ब्रजेन्द्र अहिरवार, उमाशंकर खरे आदि लोग उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम की रूपरेखा मनोज कुशवाहा एवं दीप्ती श्रीवास्तव ने समापन किया।

सौरभ वाजपेयी ने मोटर साईकिल पर ढोल नगाड़ों के साथ नगर विधायक रवि षर्मा का स्वागत किया एवं के0के0 पुरी तक रैली निकाली। मोहित मिश्रा के तत्वाधान में मोंटेसरी पब्लिक स्कूल सदर बाजार में बच्चों को गर्म स्वेटर, पानी की बोतल, फल, मिठाईयां, बांटी, साथ में विद्यालय प्रधानाचार्य मोनिका तिवारी, मनोज विजय, पंकज अग्रवाल आषीश मुखरैया राजेष राय, विशाल अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे। इसी क्रम में परमजीत सरदार मन्नी ने आई0टी0आई0 स्थित वृद्धाश्रम में फल वितरण कराये।

बार संघ के अध्यक्ष चन्द्रशेखर शुक्ला ने अधिवक्ताआें के साथ कचहरी में नगर विधायक रवि शर्मा को फूल माला पहनाकर स्वागत किया एवं केक काटा, जिसमें के0पी0 श्रीवास्तव, अरूण दीक्षित, तेज सिंह गौर, विपिन मिश्रा, संदेश चौबे, अस्तेन्द्र तिवारी, अनुपम शुक्ला, अरविन्द नगरा, अंकित त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे।
अनिल सुडेले ने खातीबाबा स्थित गौड़बाबा मंदिर पर विधायक रवि शर्मा जी के ने 53 किलो का केक जिसमें पं0 अनिल सुडेले, पं0 सियारामशरण चतुर्वेदी, जगदीश प्रसाद साहू, डॉ0 ए.के. सोनी, इंजी0 शशिकांत द्विवेदी, कम्मू तिवारी, संजू पाण्डेय, जुगल षिवहरे, के0एन0 मिश्रा, राजू राजगढ रामबाबू यादव, आदि लोग उपस्थित रहे।

सदर विधायक रवि शर्मा ने कहा कि आपके द्वारा प्रदान की गईं शुभकामनाएँ मुझमें ऊर्जा का संचार करती हैं और झाँसी का एक-एक जन मेरा अभिमान है। आप सभी का विश्वास ही मेरी ताकत है। इसके उपरांत विधायक के जेल चौराहा स्थित समाधान कार्यालय पर कार्यकताओं के साथ केक काटकर व विशाल माला पहनाकर बड़े हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। साथ ही हजारों समर्थकों ने विधायक को पुष्पगुच्छ भेंट कर व माला पहनाकर बधाई दी।

इस अवसर पर मुख्य रूप से, डॉ0 जगदीश सिंह चौहान, विजय जैन, राघव वर्मा, रानू देवलिया, रामबाबू यादव, दिलीप पाण्डेय, उत्कर्ष सुडेले, नरेंद्र, राजू राजगढ़, कम्मू तिवारी, के.एन.मिश्रा, राजमिश्रा, नरेन्द्र यादव, नितेष लिखधारी, अमित राय पार्शद, आदर्ष गुप्ता पार्शद, सत्यम यादव, कामेश अहिरवार पार्षद, संजय राजपूत पार्षद, रामजी यादव सभासद, रवि पाल, भरत सेन सभासद, गोकुल दुबे, बंटी साहू सभासद, बल्ले अग्रवाल, हिमांशु समाधिया, नितिन साहू, मुकेश सोनी बंटी सभासद, विनीत महाराज, नीरज गुप्ता पूर्व पार्शद, सुधीश कुशवाहा, शैलेन्द्र सिंह परमार, देवेन्द्र राय, वीरेन्द्र ओझा, दीकप बिरथरे, विदेह उपाध्याय, आदर्ष राय, षैलेन्द्र सिंह परमार, विपिन उपाध्याय, अरविन्द पाल, दीपक त्रिपाठी, मोहित मिश्रा, श्रीमती प्रियंका नितिन साहू उपसभापति, हिमांशु प्रजापति, मोनू पचौरी, लला मिश्रा, सुमित भार्गव, नीलेश द्विवेदी, सुशील भार्गव, हिमांशु नगरिया, शिवा झा, अनुराग अहिरवार, राहुल कुर्ली, अरूण कुमार साहू, प्रहलाद साहू, पुष्पेन्द्र सिंह, विनय उपाध्याय, विपिन पस्तोर, सोनू यादव, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।