Oplus_16908288

झांसी। जिस हिस्ट्रीशीटर बदमाश रवि अहिरवार उर्फ ‘घोड़ा’ ने स्कूल की कक्षा में घुसकर बच्चों के सामने तमंचा तान कर महिला प्रिंसिपल का गला दबाया था वही अपराधी अब पुलिस की गोली लगने से लंगड़ा होकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराह रहा है।

दरअसल, 25 जुलाई को झांसी के सदर बाजार थाना क्षेत्र में खिरकपट्टी प्राथमिक विद्यालय की प्रिंसिपल भगवती सिंह जब कक्षा-1 के बच्चों को पढ़ा रही थीं, तभी बदमाश रवि अहिरवार उर्फ घोड़ा नकाब लगाकर स्कूल में घुस आया। पूछताछ करने पर उसने अचानक शिक्षिका का गला घोंटने का प्रयास किया और तमंचा तान कर उन्हें मौत की धमकी दी। घटना से स्कूल में अफरा-तफरी मच गई और बच्चे जोर-जोर से रोने लगे। रवि वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया था। इस घटनाक्रम की सूचना मिलने पर पुलिस उसकी तलाश में जुट गई।

पुलिस को खुफिया सूचना मिली कि रवि अहिरवार बिना नंबर की बाइक से सिमराहा गांव की ओर जंगल के रास्ते से जा रहा है। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में स्वाट टीम प्रभारी जितेंद्र तख्कर और सदर थानाध्यक्ष प्रकाश सिंह ने सिमराहा के पास घेराबंदी की। खुद को घिरा देख रवि ने पुलिस पर तीन गोलियां चलाईं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया।

नशे में घोड़ा ने खोया आपा 
पुलिस जांच में सामने आया कि रवि अहिरवार इसी प्राथमिक विद्यालय का पूर्व छात्र रह चुका है। यहां तक कि भगवती सिंह ने ही उसे पढ़ाया था। पकड़े जाने पर उसने बताया कि घटना वाले दिन वह नशे में था। मैडम ने फटकार लगाई, जिससे बात बढ़ गई और उसने गुस्से में आकर यह कदम उठाया।

रवि अहिरवार पर हैं 13 आपराधिक मुकदमें

पुलिस की मानें तो रवि अहिरवार झांसी के सदर थाने का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है। उस पर हत्या, लूट, और एनडीपीएस एक्ट समेत कुल 13 गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह पांच माह पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया था और दो झोपड़ियों में आग लगाने की घटना को भी अंजाम दे चुका है।