
बांट माप विभाग की छापेमारी से घटतौली करने वालों में अफरातफरी
झांसी। 7 अगस्त को रक्षाबन्धन त्योहार में मिठाई की बिक्री पर घटतौली रोकने हेतु विधिक माप विज्ञान (बांट-माप) के वरिष्ठ निरीक्षक दयाचन्द्र गुप्ता द्वारा सघन निरीक्षण अभियान चलाया गया।
इस दौरान दुकानदारों को जागरूक किया गया कि भविष्य में भी निरीक्षण कार्य चलता रहेगा। सभी दुकानदार उपभोक्ता हितों के देखते हुए डिब्बे सहित मिठाई का वजन करते समय पूरी मात्रा में मिठाई का वजन दें, जिससे उपभोक्ता द्वारा जितने रुपये से मिठाई खरीदी जाए, उसे प्राप्त हो।
अभियान के दौरान घटतौली में तीन दुकानदारों का चालान किया गया इसमें 1- मै अराधना स्वीट्स प्रो० गोपाल राजापूत ग्राम डेली। यहां चैकिंग में 1 किग्रा में 130 ग्राम मिठाई कम पाई गई।
2- मै शिवानी दूध डेयरी एवं मिष्ठान भण्डार ग्राम – डेली शिवपुरी रोड झांसी में 1 किग्रा में 120 ग्राम मिठाई कम पाई गई।
3- मैं श्रद्धा स्वीट्स हाउस प्रो नन्दू रायकवार ग्राम काली पहाड़ी झांसी में 1 किग्रा मिठाई में 80 ग्राम घटतौली पाई गई।
अभियान के दौरान Good Karma, गुडगाव हरियाणा कम्पनी द्वारा Berry Bright पैकेट पर आवश्यक घोषणाएं अंकित न होने पर 50000 पचास हजार रुपये का जुर्माना जमा किया गया। एल.पी.जी गैस एजेन्सियों पर भी लगातार छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है।










