झांसी । एनसीआरएमयू, ई एम एस 2 स्टोर ब्रांच झांसी के पदाधिकारियों ने रेल कोच नवीनीकरण कारखाना का भ्रमण किया और वहां के कर्मचारी साथियों से मिलकर विचार विमर्श किया उनकी समस्याओं को सुना और नोट किया। इसके बाद प्रकाश में आई सभी समस्याओं पर सी डब्लू एम से मिलकर वार्ता की।

समस्याओं में प्रमुख रूप से पीने के पानी का अभाव, पी एम सी न लगाना, महिला लंच रूम न होना, सेफ्टी शूज का न मिलना, साबुन डस्टर कपड़ा न दिया जाना,2023 में ज्वाइन किए साथियों का उम्मीद कार्ड नहीं बनना, क्रेन ऑपरेटर, बोगी को पेंट करने के तुरंत बाद असेंबल कराना, सागर मिश्रा वैगन कारखाना से अस्थाई रूप से आर सी एन के कारखाना से स्थानांतरण पर आए उन्हें इंसेंटिव बोनस न दिया जाना, ओमवीर सिंह के रेल आवास अदला बदली की चिट्ठी न निकालना, सेफ्टी आइटम का अभाव, बोगी शॉप का बाथरूम इस्तेमाल मे होना बाकी में ताला लगा रहना, सी एम एल आर कारखाना से आर सी एन के कारखाना मे स्थानांतरण पर आए कर्मचारीयों के टी ए बिलिंग एवं अन्य कार्मिक संबंधी परेशानियों का होना, विद्युत सेक्शन के कर्मचारियों की समस्याएं जिसमें सी डब्लू एम ने गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेकर चर्चा की और सभी समस्याओं का शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। इस दौरान स्टोर ब्रांच टीम में अध्यक्ष शशी कपूर, सचिव जगत पाल सिंह यादव, मनोज कुमार अग्रवाल,अविनाश सिंह, हेमंत कुमार, नाहर सिंह मीना, कमल नयन पांडे, जय सिंह रायकवार आदि सम्मिलित रहे।