झांसी। एनसीआरईएस की 22 वी मंडलीय परिषद् सभा में कई नए साथियों ने एनसीआरईएस की कार्य प्रणाली एवं ईमानदारी से प्रभावित होकर संगठन की सदस्यता ग्रहण कर ली है।

एनसीआरईएस की सदस्यता ग्रहण करने वालों में अशोक त्रिपाठी भूतपूर्व मंडल उपाध्यक्ष एससीआरएमयू, रमेश तिवारी सीबीएस झांसी, एसके गोस्वामी सीपीएस, मुन्ना सिंह यादव सीबीपीएस उरई, रंजीत सिंह सीसीसी/LPGU उपरोक्त साथी कमर्शियल शाखा से एवं वर्कशॉप शाखा से मलकेश मीना भूतपूर्व सहायक सचिव एससीआरएमयू, विनय कुमार युद्ध विंग पदाधिकारी एससीआरएमयू सूरज प्रसाद कुशवाहा, नंदराम एवं पृथ्वीराज सिंह चौहान ने अपने कई समर्थकों के साथ, एनसीआरएमयू का दामन छोड़कर एनसीआरईएस में आस्था जताई है।

पद नहीं मिलने पर एनसीआरएमयू छोड़ी 

इधर, अशोक त्रिपाठी के एनसीआरएमयू छोड़ने के सवाल पर एनसीआरएमयू नेता एचएस चौहान ने बताया कि एनसीआरएमयू में जगह न मिलने पर अशोक ने एनसीआरईएस का दामन थामा है। उन्हें पूर्व में यूनियन विरोधी गतिविधियों के कारण एनसीआरएमयू ने पद से दूर कर दिया था। बाद में इन्होंने बहुत प्रयास किया लेकिन यूनियन ने इनकी छवि को देखते हुए कोई पद नहीं दिया। अंततः इन्होंने हार कर एन सी आर ई एस का दामन थाम लिया। देखना है कि एन सी आर ई एस इन पर कितना भरोसा जताती हैं।