झांसी । मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा उदयपुरा स्थित ललितपुर पॉवर जनरेशन कारपोरेशन की रेलवे साइडिंग का सघन निरीक्षण किया | इस दौरान उन्होंने संस्थापित उपकरणों का निरीक्षण किया और उपस्थित ऑन ड्यूटी स्टाफ से चर्चा कर पॉवर जनरेशन से जुडे सभी आवश्यक पहलुओं पर चर्चा की |

ललितपुर पॉवर जनरेशन कारपोरेशन साइडिंग के निरीक्षण के दौरान श्री दीपक कुमार ने प्लांट की कार्यप्रणाली का अध्यन किया तथा रेक रिसीव एंड डिस्पेच यार्ड और क्रू रेस्ट रूम में उपलब्ध आवश्यक सुविधाएं को देखा | उन्होंने निर्माणाधीन लोडिंग पॉइंट, सिलो को देखा, जिसके निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपरान्त रेक लदान के माध्यम से पूरे रेक के लदान की क्षमता स्थापित हो सकेगी उन्होंने वर्तमान में कार्यरत ट्रिपलर तथा तथा प्लांट की सम्पूर्ण कार्यप्रणाली को देखकर संतोष व्यक्त किया तथा द्वितीय चरण में साइडिंग के विकास पर प्लांट से जुड़े अधिकारीयों और अपनी टीम के साथ समीक्षा की |

उल्लेखनीय है कि ललितपुर पॉवर जनरेशन कारपोरेशन साइडिंग में प्रत्येक माह में कोयले के लगभग 175 मालगाड़ी रेक इनवर्ड प्राप्त होते है, जिनके माध्यम से 1980 मेगा वाट बिजली का उत्पादन किया जाता है, तथा माह में 15 रेक मालगाड़ी फ्लाई एश का आउटवर्ड ट्रांसिट किया जाता है, जो की सीमेंट बनाने में इस्तमाल किया जाने वाला एक आवश्यक तत्व होता है |

इसी के साथ उन्होंने ललितपुर स्टेशन का निरीक्षण किया उपलब्ध यात्री सुविधाओं का जायजा लिया तथा उनके रख रखाव तथा विकास हेतु सम्बंधित अधिकारीयों को आदेशित किया | ललितपुर स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन के तहत पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है, मंडल रेल प्रबंधक द्वारा स्टेशन निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य का जायजा लिया गया और आगामी कार्यों को लेकर अपनी टीम के साथ समीक्षा की गयी |

निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट) नीरज भटनागर , वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजिनीयर नरेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी, निरीक्षक, पर्यवेक्षक उपस्थित रहे |