झांसी। महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज के सर्जरी विभाग में सेन्टर ऑफ सर्जीकल एक्सीलेंस की स्थापना की गयी। इसका उद्घाटन मेडिकल कालेज झांसी की प्राचार्या डा. साधना कौशिक ने किया। इस सेन्टर की स्थापना मैरिल इन्डो सर्जरी(बापी)गुजरात के सौजन्य से की गयी। इसमें २ लैप इन्डोट्रेनर लगाये गये है, जिससे सर्जरी के परा-स्नातक छात्रों को दूरबीन विधि से आपरेशन करने का प्रशिक्षण देने में सुबिधा होगी। इसके साथ ही सर्जरी विभाग के आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डा. राजीव सिन्हा ने दूरबीन द्वारा होने वाली सर्जरी के लाभो के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस मौके पर डीन डा. संजया शर्मा, प्रमुख अधीक्षक डा. रविन्द्र कुमार मिश्रा, मु य चिकित्सा अधीक्षक डा. हरीश चन्द्र आर्या, आचार्य पैथोलॉजी डा. डी. नाथ, आचार्य प्लास्टिक सर्जरी डा. सुधीर कुमार, सह आचार्य सर्जरी सूर्य प्रकाश के साथ ही विभाग के कई चिकित्सक शामिल हुये।