– लोवर से बंधा था गला व दोनों पैर
झांसी। २२ जनवरी को खेलने के दौरान लापता हुए बालक का शव गांव के समीप जंगल में बने नाले में पड़ा मिला। लोवर से शव का गला व दोनों पैर बंधे मिलने से स्पष्ट है कि बालक की निर्मम हत्या कर शव नाले में फेंका गया।
शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कांडोर निवासी ११ वर्षीय आकाश पुत्र विनोद कुमार २२ जनवरी को अन्य बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रहा था। जब सभी के बच्चे अपने-अपने घर वापस चले गये पर आकाश अपने घर नही पहुंचा तो परिवार के लोगों ने पड़ोसियों के घर बालक की तलाश की, किन्तु जब वह नहीं मिला तब परिजनों ने थाने जाकर घटना की सूचना दी। पुलिस ने बालक की गुमशुदगी दर्ज की। उधर, परिवार के लोग तभी से लगातार लापता बालक की खोजबीन करते रहे। आज सबेरे लापता बालक का पिता विनोद कुमार परिवार के अन्य लोगों के साथ खोजबीन करते हुए गांव के समीप जंगल में गया। खोजबीन करते हुए जब लोग जंगल के अन्दर नाले के पास से गुजरे तो उन्हें नाले में आकाश का शव पड़ा दिखा। उसके दोनों पैर व गला लोवर से बंधे थे। जिससे यह साफ हो गया था कि किसी हत्यारे ने बालक की निर्मम हत्या की। शव पड़ा देख परिवार के लोगों के पैरो तले जमीन खिसक गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और नाले से शव को बाहर निकालते हुए जांच पड़ताल की। पुलिस ने परिवार के लोगों से भी पूछताछ की, परन्तु अभी यह स्पष्ट नही हो सका कि आखिर बालक की हत्या के पीछे राज क्या है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।