झांसी। मंडल खेलकूद संघ उम रेलवे झाँसी के तत्वावधान में आयोजित डीआरएम ट्रॉफ ी के अंतर्गत छठे दिवस में खेले गए मैचों का प्रथम मैच वाणि’य तथा विद्युत (सामान्य) की टीमों के मध्य खेला गया। वाणि’य टीम द्वारा टीम द्वारा टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण का फैसला किया तथा विद्युत सामान्य को बल्लेबाजी हेतु आमंत्रित किया। विद्युत सामान्य द्वारा पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवर में 06 विकट खोकर कुल 166 रन बनाये गए। जिसमें राहुल मौर्य द्वारा 55 गेंदों में 72 रन बनाए गए, जिसमें 7 चौके व 01 छक्का शामिल रहा। वाणि’य कि टीम द्वारा इस बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुये 20 ओवर तक मैच लड़ाया और 09 विकिट खोकर 127 रन ही बना सकी। इस प्रकार वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजिनियर (सामान्य) टीम द्वारा मैच में 39 रनों से विजयी हासिल की गयी। मैच में राहुल मौर्य को मैन आफ द मैच का पुरूस्कार तथा मोस्ट वैल्यूबल खिलाड़ी का पुरस्कार वाणि’य विभाग के अविनाश को प्रदान किया गया।
द्वितीय मैच वरिष्ठ मंडल सिग्नल व दूरसंचार अभियंता की टीम तथा सामान्य प्रशासन व स्टोर की टीम के मध्य खेला गया। वरिष्ठ मंडल सिग्नल व दूरसंचार अभियंता की टीम द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 08 विकट खोकर कुल 128 रन बनाये गए। उक्त लक्ष्य का पीछा करते हुये सामान्य प्रशासन व स्टोर की टीम 20 ओवर में 91 रन पर आल आउट हो गयी। इस प्रकार वरिष्ठ मंडल सिग्नल व दूरसंचार अभियंता की टीम 37 रनों से विजयी रही। मैन आफ द मैच का पुरूस्कार राजेंद्र पाल तथा मोस्ट वैल्यूबल खिलाड़ी का पुरस्कार ब्रिजेन्द्र सिंह को प्रदान किया गया।
इस अवसर पर मैच में खिलाडियों का हौसला अफजाई करने हेतु अशोक कुमार मिश्र मंडल रेल प्रबंधक, संजय सिंह नेगी अपर मंडल रेल प्रबंधक, आफ ताब एहमद वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजिनीयर (परिचालन), वीके तिवारी वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक व मंडल खेलकूद अधिकारी, अमित गोयल वरिष्ठ मंडल सिग्नल व दूरसंचार अभियंता, विपिन कुमार सिंह वरिष्ठ मंडल वाणि’य प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी, पर्यवेक्षक व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। मैच के स्कोरर अमित थापक, रऊफ , सतीश चन्द्र एवं विवेक मिश्र रहे। कमेंटरी दिलशाद द्वारा की गयी। मैच के अंपायर नरेन्द्र श्रीवास्तव, निखिल, हरजीत सिंह रहे।