झांसी। समग्र शिक्षा अभियान समेकित शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरण शिविर का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र मऊरानीपुर में आयोजित किया गया।

शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी मऊरानीपुर अंकुर श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि दिव्यांग बच्चों को बाधा रहित वातावरण प्रदान करते हुए इन बच्चों को आगे बढ़ने का मौका दिया जाए, इन बच्चों को भार ना समझा जाए, बल्कि इनका सहयोग करते हुए इन्हें आगे बढ़ने का मौका दिया जाए ये दिव्यांग बच्चे किसी से भी कम नहीं है इन बच्चों में क्षमताएं अनेक है इनकी क्षमता को हमें एवं समाज को परखने की आवश्यकता है। आज दिव्यांग बच्चों को दिव्यांगता के अनुसार उन्हें जो भी उपकरण मिल रहे हैं उनका प्रयोग बच्चों द्वारा अवश्य कराया जाए।

एलिम्को कानपुर से आए ऑडियोलॉजिस्ट ओम के द्वारा कान की मशीन के सही प्रयोग के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी। एलिम्को कानपुर के पुनर्वास विशेषज्ञ अमित कुमार के द्वारा ट्राई साइकिल व्हीलचेयर कैलीपर आदि उपकरणों के प्रयोग के बारे में जानकारी दी गई। जिला समन्वयक समेकित शिक्षा रत्नेश त्रिपाठी द्वारा अवगत कराया गया कि इस कैंप में विकासखंड मऊरानीपुर, गुरसराय, बंगरा, बड़ागांव एवं बामोर के 104 दिव्यांग बच्चे सम्मिलित हुए। 104 दिव्यांग बच्चों के सापेक्ष 203 उपकरण शिविर स्थल पर ही दिव्यांग बच्चों को वितरित किया गया जिसमें ट्राईसाईकिल 24, व्हीलचेयर 7, सीपी चेयर1, वैशाखी 22, रो लेटर 11, एमएसआइडी किट 26, ब्रेल किट 5, हियरिंग एड 74, कैलिपर 29, स्मार्ट केन 3, फोल्डिंग केन एक प्रदान किया गया।

इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी मऊरानीपुर अड़जरिया द्वारा विभाग में संचालित समस्त लाभकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए सभी बच्चों को कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए विद्यालय में नियमित रूप से आने के लिए आग्रह किया गया । कार्यक्रम के आयोजन में ए आर पी मुकेश कुमार त्रिपाठी, लेखाकार जितेंद्र कुमार दुबे, लिपिक गिरीश साहू प्रधानाध्यापक राजकुमार, वार्डन अर्चना ,,सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक अकबर अली स्पेशल एजुकेटर चंदा त्रिपाठी ,आशीष तिवारी, घनश्याम भारती, स्नेह लता सिंह ,रविंद्र चौरसिया, हरगोविंद सिंह, उषा देवी, ग्राम प्रधान रूपा धमना राजपाल सिंह यादव, फिजियोथेरेपिस्ट राणा प्रताप सिंह, विभिन्न विकास खंड से आए दिव्यांग बच्चे उनके अभिभावक उपस्थित रहे। संचालन सर्वेश सक्सेना द्वारा एवं आभार खंड शिक्षा अधिकारी मऊरानीपुर द्वारा किया गया।