झांसी। चिन्मय मिशन झांसी के तत्वाधान में मनु विहार स्थित प्रांगण में श्री राम नाम जप, पूजन और भजन साधना से रामनवमी का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के माध्यम से रजनी गुप्ता, ब्रह्मचारी राघवेंद्र चेतन्य, सचिव ई o मुकेश गुप्ता, नूपुर सक्सेना, मेघना गुप्ता, एस एन गुप्ता, बीएल नामदेव, हरिप्रकाश श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इसके साथ ब्रह्मचारी राघवेन्द्र ने राम पूजन कराया।

मिशन सदस्यों ने राम रक्षा स्तोत्र व भगवान राम के 108 नामों का पाठ किया। युवा सदस्यों ने भजन प्रस्तुति की। सचिव इंo मुकेश गुप्ता ने अतिथियों और साधकों का स्वागत करते हुए इस राम नवमी के ऐतिहासिक महत्व को और राम के शाश्वत स्वरूप की ज्ञान चर्चा कर उसका वेदांत दृष्टिकोण रखा। ब्र राघवेंद्र जी ने रामअवतार का महत्व राम रचित मानस के माध्यम से समझाया कि जब तक हमारे जीवन में अवतार के प्रति श्रद्धा विश्वास नहीं होगा, तब तक हम कोई बड़ा काम जीवन में नहीं कर पाएंगे। हमें जीवन में भक्त बनने का प्रयास करना चाहिए।

इस अवसर पर ए के श्रीवास्तव, नुपुर श्रीवास्तव, सोनल अग्रवाल, एस के मिश्रा, अशोक अग्रवाल, एम एल सिरोठिया, आर पी शर्मा, एमडी गुप्ता, हरीश अग्रवाल,विनोद सरावगी, अजय कुमार, ममता, प्रियंका, कार्तिक , यश, जिज्ञासा हर्ष कृष्णा, शिवानी,कार्तिक, लक्ष्य ,काव्या,पल्लवी, रजनी वर्मा, रामश्री गुप्ता, डॉक्टर प्रमोद गुलाटी, शीला गुप्ता आदि उपस्थित रहे। सचिव इंo मुकेश गुप्ता ने आभार व्यक्त किया गया।