झांसी । परशुराम सेवा संस्थान की में 10 मई को प्रस्तावित भगवान परशुराम की शोभायात्रा के संदर्भ में विस्तार पूर्वक चर्चा कर शोभायात्रा को सफल बनाने के लिए सभी ने अपने सुझाव रखे।

शोभायात्रा में डीजे बैंड भगवान के स्वरूप के साथ ही पहले भगवान परशुराम चौक पर पूजन प्रसाद वितरण के पश्चात लक्ष्मी व्यायाम मंदिर से यात्रा प्रारंभ होगी । यहां से यात्रा खंडेराव गेट, कोतवाली, गांधीगर का टपरा, मालिनो का तिराहा, बड़ा बाजार, गांधी रोड, सुभाष गंज, रानी महल, सिंधी तिराहा, पंचकुइयां तिराहा होकर लक्ष्मीबाई मंदिर में समाप्त होगी जहां पर आई ए एस में चयनित हुए झांसी के चारों ब्राह्मण समाज के गौरव को बढ़ाने वाले एवं उनके माता-पिता का सम्मान किया जाएगा।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से अंचल अरजरिया, अखिलेश तिवारी, मैथिल मुद्गल, आलोक चतुर्वेदी, देवेंद्र दुबे, राजीव बघेल, दीपक व्यास, मनीष दुबे, सुनील पुरोहित, रामकुमार दुबे, वीरेंद्र कुमार प्रभाकर, जयशंकर लिटोरिया, महेश चंद्र पटेरिया, ए के पांडे, नीरज दुबे, अनिल दिक्षित, के के दुबे, सुरेश चंद तिवारी, पी एन गोस्वामी, चंद्रशेखर तिवारी, अमित चिरवरिया, गौरव गोस्वामी, सिद्धांत दुबे, मुकुंदी पांडे, सियराम चतुर्वेदी, प्रशांत रिछारिया, संजय तिवारी आदि उपस्थित रहे। संचालन अंचल अरजरिया ने व आभार मैथिली मुद्गल ने व्यक्त किया।