Oplus_131072

झांसी। जीआरपी थाना झांसी व सीआईबी रे0सु0बल झांसी टीमों द्वारा चेकिंग के दौरान 4 व्यक्तियों के पास से सफेद धातु (चाँदी) के बिस्किट/जेवरात का कुल वजन 23.640 कि0 ग्रा0 व 526700 रुपये अवैध बरामद कर लिए। पकड़े गए व्यक्ति बरामद रुपए व आभूषण से संबंधित वैध प्रपत्र उपलब्ध नहीं करा सके। (अनुमानित कीमत 18 लाख 91 हजार रूपये ।

पुलिस अधीक्षक रेलवे, झांसी विपुल कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में ट्रेनों/प्लेटफार्म पर संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु की चेकिंग अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, झांसी नईम खाँन मंसूरी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पंकज पाण्डेय थाना जीआरपी झांसी के नेतृत्व में गठित जीआरपी/सीआईबी रे0सु0बल झाँसी की सयुंक्त टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुये 7 मई को रेलवे स्टेशन झाँसी से 04 व्यक्तियों के पास से सफेद धातु (चाँदी) के बिस्किट/जेवरात का कुल वजन 23.640 कि0 ग्रा0 व 526700 रुपये अवैध बरामद कर लिए। इनके सम्बन्ध में उक्त व्यक्तियों द्वारा कोई बिल/ विधिक प्रपत्र पेश नही किए जा सके, जिनको कब्जे पुलिस में लेकर उपनिदेशक राज्यकर ( जांच ) सिविल लाइन झाँसी को सुपुर्द किया गया ।

बरामद धातु/धनराशि का विवरण –

1.मोहित कुमार महेश्वरी पुत्र स्व0 कृष्ण मुरारी निवासी 19/02 ऊंचा साधूराम फुलल्टी बाजार थाना कोतवाली जिला आगरा से सफेद धातु (चाँदी) के बिस्किट/जेवरात का कुल वजन 3.875 कि0 ग्रा0 नकद 1,56,700/- रू0 अवैध बरामद।

2. मोहित अग्रवाल पुत्र रमन लाल अग्रवाल निवासी लाल दरवाजा थाना गोविन्द नगर जिला मथुरा उ0प्र0 के पास से सफेद धातु (चाँदी) के बिस्किट/जेवरात का कुल वजन 10.434 कि0 ग्रा0 नकद 1,00,000/- रू0 अवैध बरामद।

3.अभिषेक दिवाकर पुत्र मुकेश कुमार निवासी खंदारी कालिन्दीपुरम मऊ रोड थाना खंदारी जिला आगरा उ0प्र0 से सफेद धातु (चाँदी) के बिस्किट/जेवरात का कुल वजन 3.609 कि0 ग्रा0 नकद 1,00,000/- रू0 अवैध बरामद।

4.अमरीश गांधी पुत्र छेल बिहारी निवासी नवज्योति अपार्टमेन्ट सुल्तानगंज की पुलिया गांधीनगर थाना हरिपर्वत जिला आगरा उ0प्र0 के पास से सफेद धातु (चाँदी) के बिस्किट/जेवरात का कुल वजन 3.666 कि0 ग्रा0 नकद 1,70,000/- रू0 अवैध बरामद।

बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-

1. उ0नि0 श्री साहब सिंह थाना जीआरपी झाँसी
2. स0उ0नि0 श्री देवेन्द्र चाहर थाना आरपीएफ पोस्ट झाँसी
3. स0उ0नि0 नवीन कुमार सीआईबी टीम रे0सु0बल झाँसी
4. हे0का0 वीर सिंह थाना जीआरपी झाँसी
5. हे0का0 मो0 शोएब थाना जीआरपी झाँसी
6. हे0का0विजय बहादुर राम सीआईबी टीम रे0सु0बल झाँसी
7. हे0का0 उमेश कुमार सीआईबी टीम रे0सु0बल झाँसी
8. का0 सुरेन्द्र सिंह विष्ट सीआईबी टीम रे0सु0बल झाँसी
9. का0 अरुण सिंह राठौर सीआबी टीम रे0सु0बल झाँसी
10. का0 रतन कुमार थाना आरपीएफ पोस्ट झाँसी
11. का0 विकास कुमार थाना आरपीएफ पोस्ट झांसी