झांसी। बबीना विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजीव सिंह ‘पारीछा’ द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र बबीना के ब्लॉक चिरगांव अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में पेयजल आपूर्ति हेतु विधायक निधि से टैंकर बनवाये गये हैं। जिनको 6 जून को विकास खण्ड कार्यालय चिरगांव से विधायक द्वारा ग्राम प्रधानों को सौंपे गये।

विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि केन्द्र व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार निरंतर आमजन के हित में कार्य कर रही है प्रत्येक ग्राम में ‘हर घर नल, हर घर जल’ योजना के माध्यम से पेयजल पहुंचाने का कार्य किया है इसके अतिरिक्त ग्रामों में पशुओं, सार्वजनिक कार्यक्रमों एवं पेयजल आपूर्ति हेतु ग्रामों में टैंकर उपलब्ध कराये गये जिससे ग्रामवासियों को पेयजल हेतु समस्या का सामना ना करने पड़े। शीघ्र ही बबीना विधानसभा के ब्लॉक बड़ागांव व बबीना के विभिन्न ग्रामों में पेयजल आपूर्ति हेतु टैंकर उपलब्ध कराये जायेंगे।

इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम व चिरगांव ब्लॉक प्रमुख राजकांतेष, राघवेन्द्र सिंह ‘संजले राजा’ नगर पालिका अध्यक्ष चिरगांव, विनोद गौतम, कालका कुशवाहा, प्रवीण समाधिया, जितेन्द्र शर्मा, दुष्यंत राजपूत, रविशंकर शुक्ला प्रधान वमनुवां, स्वामी प्रधान राजपूत रमपुरा, जय सिंह राजपूत प्रधान बिठरी, केशव राजपूत प्रधान बरल, शिशुपाल राजपूत प्रधान बझेरा, रिंकू कुशवाहा प्रधान चिरगांव देहात, आशीष यादव प्रधान मुड़ेई, प्रकाश कुशवाहा प्रधान सिमथरी, राहुल राजपूत, सिरोमन यादव ‘बब्बा’ मिरौना, अतर दांगी प्रधान पहाड़ी, दिलीप यादव छिरौना, अंकित शिवहरे, वीरेन्द्र यादव प्रधान मियांपुर, सोनू कुशवाहा प्रधान मोड़, मनोज कुशवाहा पार्षद सहित सैंकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।