Oplus_0

झांसी। एक युवक लोडिड तमंचे से खिलवाड़ कर रहा था तभी अचानक गोली चल गई और गोली लगने से पास में खड़ी उसकी बुआ की मौत हो गई और वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।

झांसी के प्रेम मनगर थाना क्षेत्र के हसारी निवासी आजाद यादव की पत्नी राजेश्वरी घर पर मौजूद थी और वहीं उसका भतीजा संजीव पुत्र लल्लू गुरुवार को शाम के समय लोडेड तमंचे की सफाई कर रहा था। तभी तमंचे से अचानक फायर हो गया और गोली पास में खड़ी उसकी बुआ को जा लगी। यह देख कर संजीव घटना के बाद घबरा गया गया और उसने बिना सोचे समझे तमंचा दोबारा लोड कर अपनी कमर में फंसा लिया। जिससे तमंचे से दोबारा गोली चल गई और संजीव की कमर में जा लगी।

एक के साथ दूसरी गोली लगने से दोनो घायल हो गए। इधर गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन कमरे की ओर दौड़े तो देखा बुआ भतीजा दोनो खून से लत पथ पड़े थे। परिजन दोनो को अस्पताल ले गए जहां बुआ की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी।