झांसी। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे  भारत स्काउट्स एवं गाइड्स झांसी मण्डल द्वारा मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय से सीनियर रेलवे इन्स्टीटयूट तक पर्यावरण संरक्षण रैली का आयोजन किया गया। इसके साथ ही जिला प्रशिक्षण केन्द्र पश्चिम रेलवे कालोनी झांसी में पर्यावरण संरक्षण पर निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रममें  मुख्य अतिथि  सहायक जिला आयुक्त (स्काउट) राजेन्द्र कुमार, वरिष्ठ वित्त सलाहकार झांसी एवं सहायक जिला आयुक्त  (स्काउट) मनोज कुमार सिंह, जन संपर्क अधिकारी झांसी उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों द्वारा बनाई गई चित्रकला का निर्णय किया और स्काउट गाइड को पुरस्कार वितरित किये।

मुख्य ने बच्चों द्वारा तैयार किये गये पेंटिंग और निबन्ध की काफी सराहना की और कहा कि आपने अपने मन के उदगार को पेंटिग के रूप में दर्शाया है। इससे पूर्ण विश्वास है कि हमारा पर्यावरण सही हाथों में है और हम एक अच्छे भविष्य की कल्पना कर सकते हैं। कार्यक्रम में प्रदीप कुमार पाण्डेय जिला संगठन आयुक्त (स्काउट), शशि व्यास जिला संगठन आयुक्त (गाइड), के० के० कुशवाहा जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट), दिलीप बोरकर जिला प्रशिक्षण सलाहकार (कब) सुभाष खत्री , मीडिया प्रभारी नीतू श्रीवास्तव, शैलेन्द्र दुबे, दिनेश कुशवाहा, कपिल कुशवाहा, परमानंद, आशीष श्रीवास्तव, अरविंद कुमार, स्काउट, गाइड, रोवर, रेंजर सहित 50 सदस्यों ने भाग लिया और सेवा कार्य किया I