लापरवाही: बच्चे के भागने के बाद नही किया 112 पर फोन

झांसी। 11 जून को दिल्ली पुलिस एक नाबालिक बालक को झांसी लेकर आई थी जिस को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया और चाइल्ड हेल्प लाइन के कार्यकर्ताओं को भी बुलाया गया दिल्ली पुलिस को बाल कल्याण समिति ने बच्चे को चाइल्ड हेल्प लाइन के सुपुर्द करने को कहा और वह बाल कल्याण समिति से चले गए । कुछ समय बाद चाइल्ड हेल्प लाइन के कार्यकर्ता की लापरवाही की वजह से बच्चा वहां से रफूचक्कर हो गया।

इसकी जानकारी होने पर सभी के हाथ पैर फूल गये। चाइल्ड लाइन ने अपने स्तर से बच्चे की तलाश की, किंतु बच्चे की भागने की सूचना पुलिस को नहीं दी गई । फिलहाल बच्चे का कोई सुराग नहीं लग सका है। इस मामले में पुलिस को सूचना क्यों नही दी गई का सवाल बना हुआ है। यदि तत्काल 112 पर सूचना दी गई होती तो बच्चे का सुराग लग सकता था। बच्चे को भागे हुए आज 3 दिन होने जा रहे हैं।