झांसी। उमरे के झांसी मंडल अंतर्गत झांसी-ओरछा के मध्य किमी नंबर 1130 /9-10 पर 12 दिसंबर को लगभग 15:13 पर बजे गाड़ी संख्या 19666 खजुराहो एक्सप्रेस के इंजन से कोई भारी वस्तु टकरायी। आवाज सुन कर लोको पायलट द्वारा गाड़ी रोक कर इंजन चेक किया गया और इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद संतुष्ट होने पर गाड़ी को 15:18 बजे रवाना किया।  सूचना मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट लोको झांसी से स्टाफ  ने मौके पर पहुंच कर एसएसई पीवे बरुआसागर सुनील कुमार रजक व सी एल आई झांसी एसके सिद्धार्थ के सहित संयुक्त निरीक्षण किया। जांच पड़ताल में मौके पर एक पत्थर लाइन पर रखा मिला।

पूछताछ करने पर चाबी मैन जगदीश प्रसाद मीना ने बताया कि 15:00 बजे एक पागल जैसा व्यक्ति लाइन पर एक से डेढ़ किलो का पत्थर रखते दिखाई दिया था जिसे चाबी मैन व गेट मैन द्वारा हटाया गया। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा सर्च करने पर किमी नंबर 1130/ 8-9 पर पत्थर रखा पाया गया। इस मामले में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट लोको पर अज्ञात संदिग्ध व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है।