झांसी। जनपद के बरुआसागर क्षेत्र में टैंट वाहन के चालक की हत्या कर लाश झाड़ियों में फेंकने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया। अवैध संबंधों के उजागर होने पर चालक की प्रेमिका व उसके पति ने मिल कर गला घोट कर हत्या कर लाश झाड़ियों में फेंक दी।
पुलिस लाइन सभागार में मीडिया से रूबरू होते एसएसपी राजेश एस ने बताया कि 4 जनवरी को बरुआसागर थाना क्षेत्रान्तर्गत मंशिल माता मंदिर के पीछे की झाड़ियों में टैंट के वाहन चालक 23 वर्षीय प्रवेश कुशवाहा पुत्र देवी प्रसाद निवासी मोहल्ला निगांना खेड़ा थाना बरुआसागर का शव मिला था। मृतक के गले पर निशान पाए गए थे। इस मामले में 5 जनवरी को मृतक के भाई महेन्द्र कुशवाहा द्वारा दी गई तहरीर पर धारा- 302/201 /34 भादवि बनाम 1 देशराज उर्फ छोटू कुशवाहा पुत्र बालचन्द्र 2- पार्वती कुशवाहा देशराज कुशवाहा निवासीगण मोहल्ला निगोना खेड़ा थाना बरुआसागर जिला झाँसी पंजीकृत किया गया।
उक्त दोनों अभियुक्त को 6 जनवरी को थानाध्यक्ष बरुआसागर राजेन्द्र कुमार रावत द्वारा मय हमराह पुलिस बल के साथ क्षेत्र की सकरी पुलिया से आगे हाईवे कट से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ पर दोनों ने मृतक प्रवेश कुशवाहा की हत्या का जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि प्रवेश कुशवाहा तथा पार्वती कुशवाहा के अवैध सम्बन्ध थे जिसकी जानकारी उसके पति देशराज उर्फ छोटू कुशवाहा को हुई तो उसका पत्नी से विवाद हो गया और उन्होंने प्रवेश की हत्या की योजना बनाई।
देशराज ने योजनाबद्ध तरीके से अपनी पत्नी से फोन करवा कर प्रवेश को मंशिल माता मंदिर परिसर में मिलने को बुलाया। वहां पर देशराज व पत्नी पार्वती ने मिल कर प्रवेश कुशवाहा के गले में रस्सी का फंदा डालकर हत्या कर शव को झाडियों में छिपा दिया। अभियुक्तगण की निशादेही पर मृतक प्रवेश कुशवाहा का पर्स, बाइक, ड्राइविंग लाइसेंस, हत्या में प्रयुक्त रस्सी को बरामद कर लिया।













