Oplus_131072

झांसी। जिले में मोंठ तहसील अंतर्गत ग्राम जौरा में आदिवासी परिवार के मौसेरे भाई -बहन ने रिश्तों को कलंकित कर प्रेम विवाह किया और जब परिजनों ने उन्हें अपनाने से इंकार कर दिया तो उन्होंने विषाक्त खा कर आत्महत्या की कोशिश की।

दरअसल, ग्राम जौरा में रहने वाले आदिवासी परिवार के रिश्ते के मौसेरे भाई -बहन में प्यार हो गया और वह रिश्ते नाते को कलंकित कर अलग दुनिया बसाने अपने – अपने घरों से कुछ दिन पहले भाग निकले। आज युवक अपनी प्रेमिका के साथ घर लौट आया और बताया कि उन्होंने प्रेम विवाह घर लिया है।

इसकी जानकारी लगने पर लड़की के परिजन भी वहां पहुंच गए। सूत्रों का कहना है कि वहां दोनों को रिश्ते-नातों की दुहाई देते हुए इसे सामाजिक रूप से गलत बताया। इस दौरान दोनों ने विषाक्त खा लिया। इस दोनों पक्ष के लोग घबरा गये और उन्हें तत्काल उपचार हेतु सीएचसी मोंठ ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।