झांसी । वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रभक्त संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया के नेतृत्व में शिक्षक विधायक बाबूलाल तिवारी के मुख्य आतिथ्य में रानी झॉसी बलिदान ज्योति यात्रा जोश खरोश के साथ किले के मुख्य द्वार से प्रारम्भ हुई।

बलिदान ज्योति यात्रा किला मार्ग से रानी लक्ष्मीबाई पार्क, जीवनशाह तिराहा, इलाईट चौराहा होकर ग्वालियर के लिए प्रस्थान कर गई । यात्रा का झॉसी मीडिया क्लब ने इलाईट चौराहे पर स्वागत किया । यात्रा में करीब 200 बाईक एवं 20 चार पहिया वाहन पर सवार होकर राष्ट्रभक्त संगठन के कार्यकर्ता ‘‘रानी तेरा यह बलिदान – नही भूलेगा हिन्दुस्तान, मैं अपनी झॉसी नही दूंगी‘‘ आदि नारे लगाते हुये चल रहे थे।

प्रारम्भ में किले के मुख्य द्वार पर मशाल ज्योति प्रज्जवलित की गई जिसे विधायक बाबूलाल तिवारी, अंचल अड़जरिया, एस0आर0 कॉलेज के चैयरमेन सुरेन्द्र राय ने किया। तत्पश्चात यात्रा ग्वालियर के लिए रवाना हो गई। यात्रा का दतिया सर्किट हाउस पर स्वागत विक्रम सिंह आदि ने किया।
ग्वालियर प्रवेश करने पर आई0टी0एम0 कॉलेज के सामने इण्डियन चैम्बर्स ऑफ फारमर्स के अशोक शर्मा एवं कलेक्ट्रेट के सामने राष्ट्रीय मानव अधिकार सेवा संगठन के अध्यक्ष डा0 मुन्नी लाल शर्मा, राजेश शर्मा, तहसीलदार सिंह गुर्जर आदि ने स्वागत किया ।
 यात्रा ग्वालियर किले पर पहुंची जहां पर जयभान सिंह पवैया पूर्व कैविनेट मंत्री मध्य प्रदेश शासन ने बलिदान यात्रा की अगवानी की जहां से यात्रा रानी झॉसी बलिदान स्थल के लिए प्रस्थान कर गई। यहां पर ज्योति प्रज्जवलित कर 3 दिवसीय मेले को प्रारम्भ किया गया जिसमें रानी के अस्त्र-शस्त्रों की प्रदर्शनी एवं शौर्य गाथा का प्रदर्शन किया जाता है। अन्तिम युद्ध में रानी के साथ गंगादास की छावनी निर्मोही अखाड़े ग्वालियर के 556 साधुओं ने बलिदान दिया था । जहां पर प्रति वर्ष हुतात्माओं की याद में भागवत कथा का आयोजन होता है। सभी ने वहां पहुंचकर निर्मोही अखाड़ा अध्यक्ष श्री मदन मोहन दास जी से आशीर्वाद प्राप्त किया । तत्पश्चात यात्रा झॉसी लौट आई।
 इस अवसर पर अनुज त्रिपाठी, अर्पित शर्मा, आर0के0 सहारिया, इन्द्र कुमार पाण्डेय, मनोज कुशवाहा, दीपक वर्मा, महामंत्री बुन्देलखण्ड मुक्तिमोर्चा दिनेश भार्गव, अरविन्द भार्गव, विधाक प्रतिनिधि प्रदुम्न दुवे, बालमुकुन्द तिवारी, अखिलेश नेताजी, अभिषेक, राहुल, सुनील, सोनू, अनुज वाल्मीकि, राजू बंशकार, मनोज अहिरवार, धर्मेन्द्र अहिरवार, मोनू, आकाश, मलकीत, कार्तिक सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे ।