झांसी। चिरूला-झांसी रेलखंड पर रविवार सुबह 9.45 बजे ड्यूटी के दौरान लगभग 42 वर्षीय गैंग मैन की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एलपाईन स्कूल के पास फ्रेंड्स कालोनी निवासी करीब 42 वर्षीय नंद किशोर पुत्र नत्थूराम रेलवे में गैंग मैन के पद पर कार्यरत था। उसे पिता की मौत के बाद अनुकम्पा नियुक्ति मिली थी। नंद किशोर के दो लड़कियां और एक लड़का है। रोज की तरह वह रविवार सुबह ड्यूटी के लिए घर से चिरूला-झांसी रेलखंड गया हुआ था। इस दौरान नांदेड़ से चलकर हजरत निजामुद्दीन जा रही स्पेशल ट्रेन 07621 झांसी स्टेशन से रवाना होकर पहुंच नदी के पुल पर चल रही थी, उसी समय विपरीत दिशा से तीन कोच की दूसरी ट्रेन भी आ गई। इसी ट्रैक पर निगरानी करते हुए सीपरी बाजार के फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी यूनिट नंबर 24 का 44 वर्षीय नंदकिशोर झांसी की ओर आ रहा था। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता, ट्रेन की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जैसे ही नंदकिशोर के साथियों को घटना का पता चला, उन्होंने रेल अधिकारियों के साथ सीपरी बाजार थाने में सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

घटना स्थल पर पहुंचे अन्य गैंग कर्मियों ने बताया कि जिस ट्रेन से नंदकिशोर टकराया, उस ट्रेन में डीजल इंजन लगा था। ट्रेन के लोको पायलट ने घटना के बाद करारी स्टेशन मास्टर को सूचना दी कि पहुंच नदी पुल के पास किसी व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है।