झांसी। बीमारी से परेशान बहुजन समाज पार्टी के कर्मठ्य कार्यकर्ता, पूर्व पार्षद ने सोमवार सुबह फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोटमार्ट्म के लिए भेज दिया है।
थाना नवाबाद क्षेत्र अंतर्गत खुशीपुरा निवासी वार्ड नंबर 14 में सभासद रहे सुरेश चंद्र गोपी बसपा पार्टी के कर्मठ्य कार्यकर्ता थे। पिछले कई दिनों से वह बीमार चल रहे थे। लंबी बीमारी से परेशान होकर आज उन्होंने सुबह घर के ऊपर वाले कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया और फांसी का फंदा कस कर आत्महत्या कर ली।
जब तक परिजनों ने उन्हे देखा तब तक उनकी सांसे थम चुकी थी। घटना की सूचना पर पहुंची नवाबाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोटमार्ट्म के लिए भेज दिया है। इस घटनाक्रम से क्षेत्र में शोक की लहर है।