झांसी। क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भुसावल में आयोजित हिंदी निबंध प्रतियोगिता में झांसी मंडल के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक दीपक शर्मा ने “प्रेरणा” पुरस्कार जीता।

रेलवे बोर्ड के तत्वाधान में अखिल रेल स्तर पर क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भुसावल द्वारा हिंदी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन 19 से 21 जून के मध्य किया गया l इस प्रतियोगिता में सभी क्षेत्रीय रेलवे के कर्मचारियों ने सहभागिता की l इसमें झांसी मंडल के सीसीआई दीपक शर्मा द्वारा भी भाग लिया और अपनी लेखनी प्रतिभा से प्रभावित किया एवं प्रेरणा पुरस्कार से सम्मानित हुए | 21 जून को आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में निदेशक राजभाषा /रेलवे बोर्ड एवं मंडल रेल प्रबंधक /भुसावल द्वारा दीपक शर्मा को “प्रेरणा पुरस्कार” से सम्मानित कर प्रमाणपत्र एवं 2500 रुपए पुरस्कार प्रदान किया गया।