झांसी । मंडलीय रेल चिकित्सालय में डॉ. महेन्द्र सिंह यादव, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक / प्रशासन की अध्यक्षता में राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस Healing Hands, Caring Hearts की थीम पर मनाया गया । इस अवसर पर मुख्य नर्सिंग अधीक्षक सरिता दास ने कहा कि इस दिन को मनाने का मकसद डाक्टर्स के योगदान, उनके बारे में लोगों को जागरूक करना है। जो अपने सुख-दुख त्यग कर मरीजों के लिये जीते है। समाज को रोगमुक्त रखने में अहम भूमिका निभाते है. शायद इसलिये इन्हें भगवान का दर्जी मिला हुआ है। कोविड संक्रमण के दौरान डाक्टर्स ही थे, जो बिना अपनी जान की परवाह किये कई-कई घंटे लगातार ड्यूटी कर रहे थे।

कार्यक्रम में डॉ. सुनीता तिर्की, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डॉ. सिद्धार्थ कुमार केसरवानी, वरि, मंडल चिकित्सा अधिकारी, डॉ. योगेश कुमार, मंडल चिकित्सा अधिकारी, डॉ. वेलमुरगन ई. सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी, डॉ. रामया आर. डॉ. दर्शन सिंह, डॉ. हरेन्द्र, डॉ. राजेश एवं चीफ मेट्रन गीता चौधरी, आइलिन लाल, सी.डी.राम, माधुरी दुबे, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, एस. डी. मंसूरी, हरभजन सिंह, मुख्य कार्यालय अधीक्षक, सुरेश जोशी, के.एन. गुप्ता, मुख्य फार्मासिस्ट संजय सिंह, राकेश गुप्त, बृजेश, लोकेन्द्र सहित समस्त चिकित्सालय स्टाफ मौजूद रहा । अन्त में सहायक नर्सिंग अधिकारी सुनीता अहमद द्वारा आभार व्यक्त किया गया।