झांसी। एआईआरएफ एवं एनसीआरएमयू के आवाह्न पर आज एनपीएस के विरोध में झांसी मंडल के कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर विरोध दर्ज कराया। इसके तहत शाखा नं 1 में भावेश सिंह, शाखा नं 2 में सुनील पाल, शाखा नं 3 में एमपी द्विवेदी, शाखा नं 4 में मनोज बघेल, लोको रनिंग में अमर सिंह, एटीआरएस डीजल में डीके खरे, ईएमएस 1 में अजय शर्मा, ईएमएस 2 में जगत यादव के नेतृत्व में कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया।
मंडल सचिव आर एन यादव के नेतृत्व में मंडल पदाधिकारियों ने सभी शाखाओं में जनसम्पर्क कर कर्मचारियों को जागरूक किया। जगह जगह नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए मंडल सचिव ने कहा कि जब तक एनपीएस समाप्त नहीं हो जाती संघर्ष जारी रहेगा। मंडल अध्यक्ष एच एस चौहान ने कहा कि एनपीएस खत्म कराने के लिये हम किसी भी हद तक जायेंगे। पवन झारखडिय़ा ने कहा कि एनपीएस खत्म कराने के लिये संघर्ष दिनों दिन तीव्र होता जायेगा और अगर रेल का चक्का जाम करना पड़ा तो वो भी करेंगे। विरोध प्रदर्शन में सभी शाखाओं के लोगों ने बढ़ चढ कर भाग लिया जिनमें अशोक त्रिपाठी, नीरज उपाध्याय, पीके स्याल, बीके यादव, महेंद्र साहू, प्रशांत यादव, रवि शुक्ला, शोभाराम राय, अब्दुल अजीज, सुनील पाल, लालता साहू, प्रेम चंद्र अग्रवाल, दीपक शिंदे, राजू यादव, मनीष कुमार, राम प्रकाश सिंह, संजय वासन, मो जकारिया, हदीम खान, कृष्ण पाल, शंकर प्रजापति इत्यादि उपस्थित रहे।