झांसी। एन.एफ.आई.आर. के आह्वान पर तथा नॉर्थ सेंट्रल रेलवे इम्पलाईज संघ के महामंत्री आरपी सिंह के निर्देशानुसार आज मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर विशाल द्वार सभा का आयोजन मंडल अध्यक्ष रामकुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया। प्रारम्भिक उद्बोधन में मंडल सचिव वीजी गौतम ने बताया कि 30 जून 16 को सरकार के द्वारा को एनएफआईआर रदद करना, न्यूनतम वेतन में संशोधन, फिटमेंट फार्मूला में सुधार करना आदि पर सहमति हेतु कहा गया था परन्तु आज 02 वर्ष बीतने के उपरान्त भी सरकार द्वारा कोई सकरात्मक निर्णय न लिये जाने एवं मजदूर विरोधी रूख अपनाये जाने के विरोध में प्रदर्शन शुरू करने निर्णय लिया गया। इसके लिए रेल प्रशासन ही उत्तरदायी है।
इस सभा में मंडल संगठक टीपी सिंह ने कहा कि सभी यूनीफार्म पाने वाले कर्मचारियो को समान रूप से 10000 रुपए वार्षिक भत्ता दिया जाये और 01 जुलाई 17 से ड्यू ड्रेस भत्ता का अवलम्ब भुगतान कराया जाये, सभी सेफ्टी कैटेगरियों के हेल्पर, तकनीशियन एवं पर्यवेक्षकों को हार्डशिप अलाउन्स दिया जाए। मंडल सहायक सचिव नीलम सिंह ने कहा कि टिकट चेकिंग स्टाफ की रिक्तियों को तत्काल भरते हुये रेस्ट हाउसों में सुधार किया जाये। भानू चंदेल ने रनिंग स्टाफ के किलोमीटर अलाउन्स सातवे वेतन आयोग के अनुसार मिल रहे वेतन को 01 जनवरी 16 से देने की मॉग की। अन्य वक्ताओं में केएस शुक्ला, राजेश गुप्ता, महेन्द्र सेन, राजकुमार थापक, मो परवेज, राजेश कुमार त्रिपाठी, वी पी एस परिहार आदि ने अपने विचार रखते हुये सरकार की मजदूर विरोधी नितियों की निन्दा की। सभा की अध्यक्षता करते हुए मण्डल अध्यक्ष रामकुमार सिंह ने बताया कि कैसे नये कर्मचारियों के साथ सरकार न्यू पेन्शन स्कीम से कुठाराघात कर रही है। उन्होंने बताया कि संगठन की प्राथमिक मांगों में सभी सफाई कर्मचारियों और मेन्टेनरों को दूसरे विभाग में जाने के लिये मांग को सरकार द्वारा सहमति के उपरान्त भी लागू नही किया जा रहा है। सभा में सुनिता झा, रक्षा शर्मा, शाहीन, एस एन राय, लाल जी सिंह, राजदीप सचान, इंद्र विजय सिंह, कामता साहू, अरूण कुमार गुप्ता, एन के सिंह, शैलेन्द्र कुमार सिंह, एस के सिंह, अरूण कुमार, मनीष सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, मो रहुफ, नीरज शर्मा, आई के पांडें, नारायन दास दिनकर आदि उपस्थित रहें। सभा का संचालन सुरेश कुमार राय ने व आभार दीपक यादव ने व्यक्त किया। सभा केअंत में एक ज्ञापन मंडल रेल प्रबन्धक, झॉसी के माध्यम से रल मंत्री को दिया गया।