झांसी। जिले के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चुरारा में लापता किसान का शव बाइक सहित कुएं में पड़ा मिला। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।
बताया गया है कि मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चुरारा निवासी अनन्तराम पुत्र करंजु अहिरबार (46) विगत 5 दिनों से लापता था। परिजनों ने बताया कि वह अपने खेत की फसल की जानवरों से रखवाली करने मोटरसाइकिल से घर से निकला था। रात के अंधेरे ने वह खेत मे घुसे जानवर को भगाने बाइक ले गया था, किन्तु फिर वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन करने के बाद जब कोई जानकारी नही हुई तो सूचना पुलिस को दी गई। गत दिवस बकरी चरा रहे किसानों ने खेत में कुएं में शव को उतराते देखा। इसकी सूचना परिजनों व पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने कुएं से बाइक सहित शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। संभावना व्यक्त की जा रही है कि खेत में घुसे जानवरों को बाइक से खदेड़े जाते समय वह बाइक सहित कुएं में गिर गया।