झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के कैलाश रेजीडेन्सी में कैमिकल कम्पनी के मैनेजर के कमरे में मृत मिलने से सनसनी मच गयी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। परिजनों के झांसी आने के बाद ही शव को पोस्टमार्टम होगा।
नागपुर के कस्बा बल्लारपुर थाना चन्द्रपुर निवासी ५५ वर्षीय सुमेद हरी करतड़ पुत्र हरी करतड़ झांसी के गोरामछिया स्थित कैमिकल की फैक्ट्री में मैनेजर था तथा अपने सहकर्मी मैनेजर के साथ कैलाश रेजीडेन्सी स्थित कम्पनी के गेस्ट हाउस में रहता था। रोजमर्रा की भांति रात के समय खाना आदि खाकर वह सो गया। इसके बाद वह नही उठा। उसके सहकर्मी ने उसे उठाने का काफी प्रयास किया, इस पर सहकर्मी ने डाक्टर को बुलाया तो डाक्टर ने जांच उपरान्त सुमेद को मृत घोषित कर दिया। सूचनामिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करते हुए शव को मोर्चरी हाउस भेजा, साथ ही मृतक के मोबाइल से परिजनों को घटना की सूचना दी। परिजनों का कहना है जब तक वह लोग झांसी नही आते, तब तक शव का पोस्टमार्टम न किया जाये। परिजनों के कहने पर पुलिस ने मोर्चरी हाउस में शव को सुरक्षित रखवा दिया। परिजनों के आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम होगा।