झांसी। बुधवार दोपहर मऊरानीपुर के बुखारा स्थित केंद्र में आधार कार्ड बना रहे शिक्षामित्र मनीष तिवारी निवासी बड़ागांव को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया। एंटी करप्शन टीम उसे लेकर मऊरानीपुर थाने पहुंची। यहां आरोपी शिक्षामित्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।
झांसी। आधार कार्ड अन्य दस्तावेज बनाने के नाम पर तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए शिक्षा मित्र को एंटी करप्शन टीम ने दबोच लिया। इस घटनाक्रम से अफरातफरी मची हुई है।
दरअसल झांसी एंटी करप्शन टीम को सूचना मिली थी कि मऊरानीपुर के ग्राम बुखारा में आधार कार्ड बनाने के नाम पर लोगों से अवैध वसूली कर रहा है। इस सूचना पर एंटी करप्शन टीम ने ग्राम बुखारा पहुंच कर शिक्षा मित्र मनीष तिवारी को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी शिक्षा मित्र को पकड़ कर मऊरानीपुर थाना लाई। जहां उसके खिलाफ कार्यवाही की गई है।