झांसी । 3 सितंबर को मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्ग दर्शन में  झाँसी-ग्वालियर खंड के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-करारी सेक्शन में ऑटोमेटिक सिग्नल (अत्याधुनिक स्वचालित प्रणाली) का सफलता पूर्वक संचालन शुरू किया गया। इस कार्य के बाद  झाँसी स्टेशन के बीना और ग्वालियर की तरफ दोनों ओर स्वचालित प्रणाली करने लगी। इस प्रणाली के शुरु होने से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी झाँसी स्टेशन से ट्रेनों का संचालन और अधिक सुगम हो जाएगा तथा एक सेक्शन (खंड) में एक साथ कई  ट्रेनें एक साथ चल सकेगी।

उल्लेखनीय है इसके साथ ही इस खंड में समपार फाटक सं. 370 तथा 371 को भी इंटरलॉक कर दिया गया जिससे इन फाटकों से पर और अधिक सुरक्षित ट्रेन संचालन हो सकेगा। उपरोक्त कार्य प्रोजेक्ट यूनिट झाँसी द्वारा कराया जा रहा है तथा इस वित्तीय वर्ष में कुल 5 खंड या 48.5 रूट किलोमीटर में स्वचालित प्रणाली चालू कर दी गई है। वर्तमान में  झांसी मंडल में बीना – धौलपुर मेनलाइन पर कुल 07 खंडों खजराहा  –  बिजौली, बिजौली झांसी , झांसी- करारी, करारी चिरूला, चिरूला – दतिया , डबरा- अनंत पेठ एवम् अनंत पेठ –  आंतरी व 62  रुट किलोमीटर में स्वचालित सिगनलिंग प्रणाली कर कार्य कर रही है।

इस कार्य को सम्पन्न करने में मुख्य सिग्नल एवम् दूर संचार इंजीनियर/प्रोजेक्ट भोलेन्द्र सिंह, उप मुख्य सिग्नल एवम् दूर संचार इंजीनियर/प्रोजेक्ट अमित गोयल, Sr DSTE/ ML विष्णु शंकर गुप्ता, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ल, एस एस टी ई/प्रोजेक्ट शिवम मित्तल, ए एस टी ई/प्रोजेक्ट एस के गुप्ता , ए एस टी ई आशीष त्रिवेदी और आनंद कुमार का विशेष योगदान रहा।