झांसी। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संघर्ष सेवा समिति एवं अनुसांगिक संगठन संघर्ष महिला संगठन के तत्वावधान में झोकन बाग स्थित एस.एम. टावर पर समाजसेवी डॉक्टर संदीप ने अपनी धर्मपत्नी एवं संघर्ष महिला संगठन की अध्यक्ष सपना सरावगी ने विभिन्न क्षेत्रों की सैकड़ों की संख्या में महिलाओं को सम्मानित किया।

इस अवसर पर समाजसेवी डॉक्टर संदीप ने कहा महिला आदि शक्ति है जब-जब इस धरा पर संकट छाया है महिलाओं ने ही विभिन्न रूपों में उसे संकट से उभारने का कार्य किया है। हमारा संगठन अब तक सैकड़ों महिलाओं के विवाह में सहयोग कर चुका है साथ ही सनातन परंपरा अनुसार हम प्रत्येक कन्या के पैर पखारकर उसे अपने कार्यालय से उपहार देकर विदा करते हैं। सामाजिक, राजनीतिक, व्यापारिक, सांस्कृतिक एवं कला क्षेत्र में कार्य करने वाली महिलाओं को आज हम अपने कार्यालय पर सम्मानित कर रहे हैं और उन्हें आश्वासन देते हैं हमारा संगठन आप सभी के लिए सदैव तत्पर है। हर समस्या में हम आपका यथासंभव सहयोग करने का प्रयास करते रहेंगे। आज इस उपलक्ष्य में मैं देश भर की सभी महिलाओं का अभिनंदन करता हूँ।

इस अवसर पर काजल चौधरी, अनीता यादव, रूबी, नैंसी नामदेव, दीक्षा साहू, पूजा रायकवार, शिवानी, मीना मसीह, नेहा चौबे, अनिता कुशवाहा, नीता माहौर, शांति, रानी वर्मा, नीलू वर्मा, कुसुम साहू, सरोज यादव, नीलू रायकवार, सुमन खान, भावना अग्रवाल, सुनीता सोनी एवं सुधा खरे सहित सैकड़ो की संख्या में महिलाएं एवं संघर्ष सेवा समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।