झांसी । 13 सितंबर को उत्तर मध्य रेलवे प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ब्रजेन्द्र कुमार द्वारा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा सहित वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन तथा मालगोदाम का निरीक्षण किया गया I

निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी खान-पान इकाईयों व वाणिज्य कार्यालयों, वेटिंग रूम आदि का सघन निरीक्षण किया I बुकिंग कार्यालय तथा आरक्षण कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने सम्बंधित सुपर वाइज़र व स्टाफ को QR-CODE के माध्यम से टिकटों का भुगतान प्राप्त करने को बढ़ावा देने हेतु प्रोत्साहित किया, क्यों कि QR-CODE के माध्यम से भुगतान प्राप्त करने पर किसी प्रकार की ओवर चार्जिंग, लेन-देन की भूल-चूक तथा खुले पैसों जैसी समस्या नही आती और शत प्रतिशत पारदर्शिता बनी रहती है, जिसके लिए मंडल के सभी टिकट काउंटरों पर QR-CODE सुविधा उपलब्ध करा दी गयी है I

माल गोदाम के निरीक्षण के दौरान ब्रिजेन्द्र कुमार ने माल गोदाम की कार्य प्रणाली एवं रख रखाव की भी प्रसंशा की और सम्बंधित कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया I निरीक्षण उपरान्त विभागीय अधिकारीयों के साथ बैठक की तथा यात्री सुविधाओं की बेहतरी के साथ-साथ माल ढुलाई को बढ़ाने पर विशेष फोकस करने पर जोर दिया I

इस दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट) नीरज भटनागर, सहायक वाणिज्य प्रबंधक पंकज त्रिपाठी, अनिल श्रीवास्तव, पवन कुमार तथा जन सपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे I