• कई ट्रेनों में चोरियों का माल मिला
    ्रझांसी। अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ हेतु आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त टीम द्वारा की जा रही गश्त के दौरान रेलवे स्टेशन के प्लेटफ ार्म नम्बर चार पर पानी की टंकी के पास एक ऐसा युवक हत्थे चढ़ गया जो चलती ट्रेनों में यात्रियों के माल पर हाथ साफ कर मौज मस्ती करता था। पकड़े गए युवक से चार चोरियों का माल मिल गया।
    बताया गया है कि थाना जीआरपी के अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक अमीराव सिंह अपनी टीम व आरपीएफ स्टेशन पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक एके सिंह के निर्देशन मेें उप निरीक्षक आरएस परिहार, हेड कांस्टेबल बीएल यादव, कॉन्स्टेबल बीसी अनुरागी संयुक्त रूप से स्टेशन पर गश्त पर थे कि प्लेटफ ार्म नम्बर चार पर पानी की टंकी के पास एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। टीम ने युवक को घेर कर जब तलाशी ली तो उसके पास से चोरी के चार मोबाइल फोन आदि सामान मिला। पूछताछ में उसने स्वीकारा किया बरामद मोबाइल फोन आदि उसने कई ट्रेनों से उड़ाया है। उसने अपना नाम पवन राठौर मूल निवासी सीहोर मप्र व हाल निवासी विदिशा रोड थाना छोला भोपाल मप्र बताया। जीआरपी द्वारा जब बरामद मोबाइल फोन के बारे में छानबीन की गयी तो पता चला कि २९ नवम्बर १८ को गोंडवाना एक्सप्रेस, २८ अक्टूबर १८ को स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, २४ व २८ मार्च १९ को क्रमश: स्पेशल ट्रेन व मंगला एक्सप्रेस से यात्रियों का माल उड़ाया था। उसने बताया कि चोरी में मिली सोने के आभूषणों को बेच कर रुपए मौज मस्ती में उड़ा दिए। जीआरपी ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण कायम कर जेल भेज दिया।