झांसी। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा मंडल के इन्जीनियरिंग विभाग में कार्यरत आलोक बडगैयाँ जूनियर इंजीनियर (पीवे) खजुराहो यार्ड को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए एम्पलाइज आफ द मंथ चुने गए। इन्हें प्रमाण पत्र एवं 2000 रुपए का पुरस्कार दिया गया।

श्री बड़गैयां के द्वारा खजुराहो यार्ड में पॉइंट संख्या A तथा B की क्रोस ओवर पॉइंट नंबर 228 A को 1 in 8.5 से बदलकर 1 in 12 तथा पॉइंट 228 B को 11.15 मीटर आगे खिसकाने का कार्य किया गया I जिससे पॉइंट 228 A & B क्रॉस ओवर लम्बाई 85.35 मी से 97.6 मी की गयी, इस प्रकार क्रॉस ओवर पर रेल परिचालन पूर्ण सुरक्षा के साथ सुचारू रूप से हो रहा है I यह कार्य संरक्षा की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण रहा, जिसके लिए आलोक बडगैयाँ को मंडल रेल प्रबंधक द्वारा Employee of the Month पुरस्कार प्रदान किया गया I

Employee of the Month पुरस्कार वितरण के अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक आरडी मौर्या, मुख्य परियोजना प्रबंधक (गति शक्ति) प्रदीप कुमार सिंह, वरि मंडल यांत्रिक इंजी.(समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ब्रजेश कुमार चतुर्वेदी एवं सभी शाखा अधिकारी उपस्थित रहे।