झांसी। आरपीएफ की वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त सारिका मोहन के निर्देशन में अप्रभारी निरीक्षक रेसुब स्टेशन पोस्ट शोक कुमार यादव केनेतृत्व में झॉसी स्टेशन पर आर0पी0एफ0 की महिला बल सदस्यों द्वारा जागरुकता अभियान चलाया गया। इसके तहत सभी प्लेटफ ार्मों पर एवं आने जाने वाली गाडियों छत्तीसगढ एक्सप्रेस, ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में यात्रियों को पर्चे वितरित करते हुये बताया गया कि यात्रा के दौरान किसी भी अपरचित व्यक्ति से खान-पान का सामान न लें वह जहर खुरान हो सकता है उससे बचें। यदि कोई व्यक्ति संदिग्ध दिखता है तो उसकी सूचना आरपीएफ /जीआरपी को दें। यात्री हेल्प लाईन नंबर 182 जरूरत पडऩे पर ही उपयोग करें क्योंकि यह नम्बर यात्रियों की सुरक्षा के लिये यह महत्वपूर्ण नंबर है। अभियान के दौरान महिला यात्रियों की सुरक्षा के बारे में विशेष जोर दिया गया। इस अभियान में निरीक्षक रे0सु0वि0ब0 सुनीता जाधव, उप निरीक्षक रे0सु0ब0 राजकुमारी गुर्जर, आरक्षक अरुण सिंह राठौर व अन्य रे0सु0ब0 स्टाफ मौजूद रहा।