झांसी । जनपद झांसी के नगरीय क्षेत्र में बढ़ते हुए डेंगू रोगियों को दृष्टिगत रखते हुये आर०के० गुप्ता जिला मलेरिया अधिकारी एवं डा० विनीत कुमार नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने डेंगू संवेदनशील क्षेत्र सेवाराम ऑयल मिल सिविल लाइन, जे०एम० के० कॉलोनी शिवाजी नगर में मलेरिया विभाग / नगर निगम की टीमों ने निरीक्षण किया, इस दौरान 1 घर के 31 पात्रों में लार्वा मिलने पर स्रोतों को नष्ट किया गया व गृहस्वामियों को धारा 188 के तहत नोटिस दिया गया जहाँ पानी खाली नहीं हो सका व लार्टीसाइड का छिडाकव किया गया।
जनभानस से अपील की गयी कि सप्ताह में एक बार घर के अन्दर पात्रों में भरे पानी को खाली करें जिससे मच्छर के लार्वा पैदा न हो सकें, फुल आस्तीन के कपडे पहने, रात में मच्छरदानी को प्रयोग करें। बुखार आने पर अपने खून की जाँच एवं उपचार निकटतम सरकारी चिकित्सालय में निःशुल्क करायें।














