झांसी। चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बाद भी ट्रेनों में चोरी की वारदातें हो रही हैं। बदमाश एसी कोच तक में वारदात कर रहे हैं। गुरुवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेस के थर्ड एसी कोच में यात्रा कर रहीं डीएसपी का मोबाइल फोन और अन्य सामान चोरी हो गया। अधिकारी ने चोरी की सूचना 139 हेल्पलाइन पर दी। ट्रेन के महोबा पहुंचने पर जीआरपी ने छानबीन की, लेकिन चोरों को पता नहीं चल सका।

वाराणसी में डिप्टी एसपी के पद पर तैनात महिला पुलिस अधिकारी बुंदेलखंड एक्सप्रेस के थर्ड एसी कोच (बी-1) में महोबा के लिए यात्रा कर रही थीं। ट्रेन जब गुरुवार रात बांदा से आगे बढ़ी तो उनकी आंख लग गई। इसी बात का लाभ उठाकर चोर उनका मोबाइल और महत्वपूर्ण दस्तावेज ले गए। रात तीन बजे के आसपास अधिकारी की आंख खुली तो उनका मोबाइल फोन और दस्तावेज की फाइल गायब थी।

उन्होंने रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 139 और झांसी कंट्रोल रूम को सूचना दी। महोबा में भी कोच में छानबीन की गई, लेकिन चोरों का सुराग नहीं लग सका। चोरों की तलाश जारी है।

तीन दिन पहले राजधानी में हुई थी चाेरी
मंगलवार को मुंबई राजधानी एक्सप्रेस के थर्ड एसी कोच में बुजुर्ग महिला को चोरों ने निशाना बनाया था। उनका पर्स चोरी कर उसमें से पैसे निकालकर पर्स को दक्षिण एक्सप्रेस में फेंक गए थे।