झांसी । झांसी का वैगन मरम्मत कारखाना एशिया का सबसे बड़ा कारखाना है और यहां लगभग 750 वैगन का मासिक लक्ष्य है लेकिन प्रशासन द्वारा समय पर इन्टेक उपलब्ध नहीं करवा पाने के कारण मासिक लक्ष्य पूर्ण नहीं हो पा रहा है। लक्ष्य पूर्ण करने के लिए माह के अंत मे इन्टेक मंगा लिया लेकिन अब कार्य करने के लिए पर्याप्त दिन नहीं शेष नहीं है तो प्रशासन ने 29 सितम्बर रविवार अवकाश दिवस को कार्य दिवस कर दिया। इसके स्थान पर 03 अक्टूबर को रेस्ट दिया है।
इस फरमान से वर्कशॉप के कर्मचारियों को काफ़ी असुविधा होने से उनमें आक्रोश है। किसी को अपना रिजर्वेशन रद्द करना पड़ रहा है तो किसी को अपनी छुट्टी। कर्मचारियों का आरोप है कि उनकी सुविधाओं पर हर वक्त चलती है कैंची। कब बनेगी एक दूरदर्शी व्यवस्था जिसमें न हो कर्मचारियों को परेशानी। फिलहाल कर्मचारियों को रविवार को काम करना मजबूरी है।