झांसी। नगर आयुक्त द्वारा 8 अक्टूबर को लक्ष्मी कुण्ड का निरीक्षण किया गया। कुण्ड में पानी भरा जा रहा था पानी की मात्रा कुण्ड की क्षमता के अनुसार भरे जाने के निर्देश दिये गये तथा कुण्ड में सामने की ओर क्षतिग्रस्त दीवार को जो सही करायी गयी है, दीवार की रिपेयरिंग को ठीक से जमने के उपरान्त ही पानी भरा जाय जिससे दीवार पुनः न क्षतिग्रस्त हो सके। कुण्ड में कई स्थलों पर काई पानी के ऊपरी सतह पर थी जिसको हटाते हुए फिटकरी डालने के निर्देश मुख्य अभियन्ता को दिये गये।

इस दौरान उन्होंने पहुज नदी स्थित अनसुईया घाट का निरीक्षण किया गया जिसमें वहां दुर्गा उत्सव महासमिति के पदाधिकारी विनोद अवस्थी एवं पीयूष रावत उपस्थित रहे। नगर आयुक्त द्वारा बन रहे नवनिर्मित घाट का निरीक्षण किया गया कार्य प्रगति पर पाया गया तथा 9 अक्टूबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिये गये तथा नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि उक्त घाट पर दीवार पर पेन्टिंग का कार्य कराया जाय तथा सफाई का विशेष ध्यान रखा जाय तथा घाट पर प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ की जाय जिससे वहां आने वाले जनमानस को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। साथ ही उक्त घाट पर बने छोटे कुण्ड की सफाई अविलम्ब कराये जाने के भी निर्देश दिये गये तथा घाट की ओर आ रहे रास्ते पर गेट लगाये जाने के निर्देश मुख्य अभियन्ता को दिये गये।

गणेश बिहार कालोनी स्थित घाट का निरीक्षण किया गया जिसमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी कार्य करते पाये गये तथा नगर स्वास्थ्य अधिकारी को उक्त घाट के आस-पास सफाई कराये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही घाट के समीप डस्ट डालते हुए समतलीकरण कराये जाने के निर्देश भी दिये गये जिससे जनमानस को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके साथ-साथ घाट जाने वाले रास्ते पर भैंस बंधी हुई थी जिसको तत्काल हटाये जाने हेतु नियमानुसार कार्यवाही करते हुए पशु कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया। साथ ही स्थल पर उपस्थित नीता यादव पार्षद वार्ड नं0 44 द्वारा गणेश बिहार कालोनी के पीछे पोल लगाये जाने की अपेक्षा की। इस पर नगर आयुक्त द्वारा आवश्यकता के अनुरूप स्ट्रीट लाइट लगाये जाने के निर्देश दिये गये।

निरीक्षण के दौरान दुर्गा उत्सव महासमिति के पदाधिकारी विनोद अवस्थी एवं पीयूष रावत, राजवीर सिंह, मुख्य अभियन्ता डा0 विनीत कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी वीरेन्द्र श्रीवास्तव, उप नगर आयुक्त उमेश चन्द्र उपाध्यय, अधिशासी अभियंता रामअवध, सहायक अभियन्ता मनोज श्रीवास्तव, सफाई निरीक्षक एवं देवीलाल शर्मा, अशोक , अवर अभियन्ता आदि उपस्थित रहे।