Oplus_131072

झांसी। जिले के नवाबाद थाना क्षेत्र में स्थित मेडिकल कॉलेज के सामने एक हास्पिटल की ओटी में नर्सिंग की छात्रा से हास्पिटल के कर्मी ने छेड़खानी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने पर आरोपी के खिलाफ नवाबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।

एक युवती ने नवाबाद थाना की चौकी विश्व विद्यालय में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह नर्सिंग इंस्टीट्यूट की छात्रा है। गत रोज मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित एक हॉस्पिटल की ओटी में वहां के कर्मचारी डेविड ने उसके साथ अश्लील हरकत की ओर उसे होटल में कमरा बुक कर ले चलने को कहा। युवती का आरोप है कि जब उसने विरोध किया तो डेविड ने उसकी बीएससी नर्सिंग की डिग्री खराब करवाने की धमकी दी।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस छेड़छाड़ व मारपीट के मामले का वीडियो शोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।