ललितपुर। खाद की समस्या को लेकर प्रदर्शनकारियों द्वारा 26 अक्टूबर को 12.00 बजे बीना-आगासोद के मध्य समपार फाटक संख्या 309 के पास गाड़ी संख्या 02137 को रोक दिया। इस मामले में प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
इसकी सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक रेसुब पोस्ट ललितपुर एस.पी. सिंह, उपनिरीक्षक घनेन्द्र सिंह दलबल के साथ सड़क मार्ग से समपार फाटक संख्या 309 पर करीब 14:30 बजे पहुंचे, किंतु तब तक वहां से प्रदर्शन करने वाले किसानों की भीड़ जा चुकी थी। पूछताछ करने पर गेटमैन विवेक प्रधान ने बताया कि करीब 12:05 बजे जब गाड़ी संख्या 02137 के लिए गेट बंद था तभी लगभग 100-150 की संख्या में लोगों की भीड़ खाद संबंधी समस्याओं के मद्देनजर नारे लगाते हुए रेलवे ट्रैक पर आ गए। इसके कारण उक्त गाड़ी 12:12 से 12:22 बजे तक उक्त गेट पर खड़ी हुई। मौके पर पहुंचे स्थानीय पुलिस थाना बीना एवं प्रशासन द्वारा भीड़ को समझा-बुझाकर करीब 12:45 बजे ट्रैक से हटाकर रेलवे लाइन से अलग किया गया। इस घटना के संबंध में रेसुब पोस्ट ललितपुर में करीब 100-150 प्रदर्शनकारियों की भीड़ के विरुद्ध धारा 174(A),147 रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।