झांसी। विजलेंस द्वारा आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच के चलते गरौठा के पूर्व सपा विधायक दीपनारायण सिंह यादव ने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा। उन्होंने मौजूदा गरौठा के भाजपा विधायक जवाहरलाल राजपूत पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें बदनाम करने के लिए चुनाव से पूर्व गलत व झूठी शिकायतें की गई हैं। दीपनारायण सिंह ने स्पष्ट दावा किया कि अगर निष्पक्ष जांच होगी तो समस्त शिकायत फर्जी साबित होंगी और उनकी स्वच्छ छवि उभर कर सामने आएगी।

पूर्व विधायक ने बताया कि विधायक जवाहर राजपूत विगत चार सालों में उनकी कई शिकायतें कर चुके हैं। सभी शिकायतों में जांच के बाद उन्हें क्लीन चिट मिल चुकी है। इसी तरह आय से ज्यादा संपत्ति मामले में सब कुछ साफ है। चुनाव आयोग को भी एक एक संपत्ति का ब्यौरा दिया गया था। जांच केवल उन्हें बदनाम करने के मकसद से की जा रही है। क्योंकि क्षेत्र की जनता के लिए जवाहर ने कोई काम नहीं किया। अब चुनाव आया तो घबरा कर उनकी छवि बिगाड़ने में जुटे हुए हैं। पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि मौजूदा विधायक खुद क्षेत्र के बालू घाटों से अवैध वसूली करवाते हैं। मोंठ में तालाब की मिट्टी बेचने के भी आरोप गरौठा विधायक पर लगाए। उन्होंने अपने ऊपर लगे अवैध खनन आदि के आरोपों को बेबुनियाद बताया। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश पाल, असफान सिद्दीकी, महानगर अध्यक्ष तनवीर आलम भी मौजूद रहे।