झांसी। आरपीएफ व जीआरपी ने संयुक्त रूप से चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नम्बर एक/सात पर संदिग्ध अवस्था में घूम रहे दो युवकों को दबोच लिया। तलाशी लेने पर दोनों के पास से विविध ट्रेनों से चुराए गए चार मोबाइल फोन मिले।
बताया गया है कि जीआरपी थाना के वरिष्ठ उप निरीक्षक विनय कुमार साहू हमराह एवं आरपीएफ स्टेशन पोस्ट के उप निरीक्षक पीएस परिहार व हमराह संयुक्त रूप से स्टेशन पर अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ हेतु गश्त कर रहे थे। इसी दौरान प्लेटफार्म नम्बर एक/सात पर दो युवकों की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। टीम ने दोनों को घेर कर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर दोनों के पास विविध ट्रेनों से चुराए गए चार मोबाइल फोन मिले। पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने अपने नाम क्रमश: सुनील पुत्र विजय सिंह रावत व रविन्द्र पुत्र रामजी रावत निवासी जैरा मुरैना मप्र बताया। इसके बाद जब बरामद मोबाइल फोन के बारे में छानबीन की गयी तो पता चला कि एक मोबाइल फोन १ सितम्बर १८ को इंदौर-पटना एक्सप्रेस, दूसरा ३ अक्टूबर १८ को मालवा एक्सप्रेस, तीसरा २५ जनवरी १९ को समता एक्सप्रेस, चौथा २ अप्रैल १९ को छत्तीसगढ एक्सप्रेस से चुराया गया था। पकड़े गए युवकों के खिलाफ थाना जीआरपी में प्रकरण कायम कर जेल भेज दिया गया।