• ऑनलाइन सट्टा के कारोबार में प्रयोग इलेक्ट्रानिक उपकरण, 08 मोबाइल, रायफल बरामद
    झांसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी डा0 ओ0पी0 सिंह के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर झांसी श्रीप्रकाश द्विवेदी व सहायक पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक, क्षेत्राधिकारी नगर जितेन्द्र सिंह परिहार, क्षेत्राधिकारी सदर संग्राम सिंह के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना सीपरी बाजार व प्रभारी निरीक्षक थाना प्रेमनगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा वर्तमान में आईपीएल मैच में लैपटाप, एलईडी टीवी, टेबलेट, मोबाइल फोन आदि इलेक्ट्रानिक उपकरणों के माध्यम से आनलाईन सट्टा खिलाने के गिरोह का पर्दाफाश कर चर्चित अन्तर्राज्जीय सट्टा किंग का भाई गिरोह का मुखिया व आधा दर्जन साथी सटोरियो के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही की गई।
    बताया गया है कि वर्तमान में चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच में द्वारा लैपटाप, टेबलेट, एलईडी टीवी, मोबाइल फोन के माध्मम से सट्टा खिलाये जाने की सूचना लगातार प्राप्त हो रही थी। इसे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा गम्भीरता से लेते हुये शीघ्र पकडऩे के निर्देश दिये गए। इसी क्रम में थाना सीपरी बाजार व थाना प्रेमनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने चित्रा चौराहे के पास सूरज प्रसाद खटीक निवासी झोकन बाग सिविल लाइन थाना नबाबाद झांसी को अपने किराये के मकान न्यूटन कम्पाउण्ड में इलेक्ट्रानिक उपकरणों से आईपीएल में सट्टा खिलाते हुये पकड़ा। मौके पर आन लाइन सटटा संचालित करते आबिद अहमद पुत्र अनवर अहमद निवासी मयूर मिलन विवाह घर के सामने इलाहाबाद बैंक चौराहा थाना नबाबाद, अनिल कुशवाहा पुत्र रामनाथ कुशवाहा निवासी डडियापुरा शिवाजी नगर थाना कोतवाली, शमशुद्दीन पुत्र अब्दुल निवासी मेडिकल कालेज पिछोर रोड थाना नबाबाद, मोहर सिंह पुत्र सुन्दर लाल जाटव निवासह गुमनावारा पिछोर रोड थाना नबाबाद को पकड़ लिया गया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से आन लाइन सटटा में प्रयुक्त उपकरण एक अदद लैपटाप डेल कम्पनी, एक अदद एलसीडी माइक्रोमैक्स मय सैटअप बाक्स टाटा स्काई, एक अदद टैवलेट सैमसंग, आठ मोबाइल फोन, एक अदद राईफल फैक्ट्रीमेड 315 बोर को बरामद कर लिया।
    उल्लेखनीय है कि उपरोक्त अभियुक्तगण द्वारा चलाये जा रहे सट्टा अभियान में अपने नाम की ईमेल आईडी न बनाकर फर्जी ढंग से कूटरचित तैयार आईडी, पासवर्ड जो नसीम खाँन के नाम से बनाकर संचालन किया जा रहा था। उपरोक्त अभियुक्तगण आईपीएल सट्टा के मास्टर मांइड अभियुक्त है जो आनलाईन लोगों को सट्टा खिलाने के लिये फर्जी व कूटरचित तैयार की गई आईडी से सट्टा का संचालन करते हुए मोटी रकम कमा रहे थे। छापे के दौरान मौके से इनके साथ के अन्य दो अभियुक्त जो भागने में सफल रहे उन्हे भी शीघ्र पकड़ कर जेल भेजा जायेगा। आरोपियों के खिलाफ थाना सीपरी बाजार में धारा 419/420/467/468/471 भादवि व 3/4 जुआं अधिनियम एवं 66डी आईटी एक्ट के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की गयी।